IPL 2024: गुरुवार को मुंबई पुलिस ने हार्दिक पांडया के भाई वैभव पांड्या (Step Brother) को एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया. वैभव पर हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पुलिस के मुकाबिक हार्दिक और क्रुणाल की शिकायत पर ही उनपर कार्रवाई हुई है. वैभव पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखधड़ी का आरोप है. वैभव ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि पूरा मामला पारिवारिक था और सिर्फ एक गलतफहमी थी. वैभव पंड्या (37 वर्ष) ने रिमांड सुनवाई के दौरान अपने वकील के माध्यम से यह दलील दी. उनकी पुलिस हिरासत 16 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी. उन्हें सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं के आरोप में हिरासत में लिया था.
IPL 2024: पुलिस ने मांगी रिमांड
शुक्रवार को उसकी शुरुआती पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) एलएस पधेन के सामने पेश किया गया. सुनवाई के दौरान, वैभव के वकील निरंजन मुंदारगी ने अदालत से कहा कि यह एक पारिवारिक मामला था और गलतफहमी के कारण मामला दायर किया गया है. अदालत में यह भी कहा गया कि मामले को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, और उम्मीद है कि इसे सुलझा लिया जाएगा. हार्दिक पांड्या या क्रुणाल पांड्या का इसपर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
IPL 2024: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, वर्ल्ड कप 2027 के लिए यह है कप्तान का प्लान
IPL 2024 Points Table: आरसीबी पर जीत से मुंबई इंडियंस को हुआ फायदा, पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ा
IPL 2024: वैभव के वकीन ने दी यह दलील
वैभव के वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल जांच में सहयोग कर रहा है और पुलिस द्वारा मांगे गए रिमांड विस्तार पर उसे कोई आपत्ति नहीं है. ईओडब्ल्यू ने यह दावा करते हुए सात दिनों की और रिमांड मांगी थी कि जांच पूरी नहीं हुई है और आरोपियों से अभी तक महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है. मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि जांच एजेंसी ने जांच में प्रगति दिखाई है और उसे आरोपियों से पूछताछ के लिए और समय की जरूरत है. मामले से कई वित्तीय पहलू जुड़े हुए हैं.
IPL 2024: करीब 4 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
पुलिस के मुताबिक वैभव ने हार्दिक और क्रुणाल के साथ मिलकर 2021 में एक व्यवसाय शुरू किया. सौदे के मुताबिक मुनाफे या घाटे में हार्दिक और क्रुणाल का शेयर 40-40 फीसदी था, जबकि वैभव का शेयर 20 फीसदी था. ऐसा बताया गया कि वैभव ने एक अलग कंपनी बनाई और मुनाफे के पैसे बिना हार्दिक और क्रुणाल की जानकारी के उसमें लगा दिए. ऐसे में हार्दिक और क्रुणाल को करीब 4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. वैभव का खुद का मुनाफा 20-33 फीसदी बढ़ गया.