IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने बताया कैसे जीता मैच, वानखेड़े स्टेडियम में नहीं हुई कोई हूटिंग
IPL 2024: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने तीन मैच गंवाने के बाद आखिरकार चौथे मैच में जीत दर्ज की. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मैच में कप्तानी को लेकर कोई हूटिंग नहीं हुईं. मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि सबके प्रेम और विश्वास के कारण हम यह मैच जीत पाए.
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने सहानुभूति, प्यार और देखभाल के लिए मुंबई इंडियंस के प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि इससे टीम तीन मैच में हार के बाद वापसी करने में सफल रही. मुंबई इंडियंस का रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त करने का फैसला प्रशंसकों को नागवार गुजरा. उन्होंने पहले तीन मैच में हार्दिक की जमकर हूटिंग की. यह पहला मौका था जब हार्दिक को लेकर हूटिंग नहीं हुई. हार्दिक ने मुंबई की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रन से जीत के बाद कहा कि हमें इस बीच काफी प्यार मिला और हमारी अच्छी तरह से देखभाल की गई. सभी जानते थे कि हम तीन मैच हार चुके हैं लेकिन उन्हें हम पर भरोसा था कि हमें वापसी करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है और आज हमने शुरुआत कर दी.
IPL 2024: आखिरकार जीता मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह कड़ी मेहनत का परिणाम है. हमारी मानसिकता स्पष्ट थी और हमने यह सुनिश्चित किया कि हम खुद पर भरोसा बनाए रखें. दिल्ली कैपिटल्स कि यह पांच मैच में चौथी हार है और उसके कप्तान ऋषभ पंत ने इसके लिए खराब बल्लेबाजी और डेथ ओवरों की गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया. पंत ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को विकेट पर गेंदबाजी करने, बीच में धीमी गेंद फेंकने और अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने की जरूरत है. गेंदबाजों को परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझना होगा. मुझे लगता है कि हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है जिनमें डेथ ओवरों की गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शामिल है.
लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला
IPL 2024: पहली बार हार्दिक को लेकर नहीं हुई कोई हूटिंग
हार्दिक पंड्या ने आखिरकार कुछ राहत की सांस ली क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान की रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान वानखेडे स्टेडियम के दर्शकों ने किसी तरह की हूटिंग नहीं की. यह मुकाबला रिलायंस फाउंडेशन के लिए ईएसए (सभी के लिए शिक्षा और खेल) दिवस पर खेला जा रहा है जिससे स्टैंड पर कई गैर सरकारी संगठनों के लगभग 18,000 बच्चे मौजूद थे और स्टैंड पर सिर्फ घरेलू टीम को ‘चीयर’ करने के लिए शोर सुनाई दे रहा था.
IPL 2024: लगातार ट्रोल हो रहे थे हार्दिक
पंड्या को पिछले तीन मैच में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था. भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार के मैच से एक दिन पहले कहा था कि दर्शकों को पंड्या की हूटिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर उन्हें कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किया गया है तो यह उनकी गलती नहीं है. गांगुली ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें हार्दिक पंड्या की हूटिंग करनी चाहिए. यह सही नहीं है.’
IPL 2024: गांगुली ने दर्शकों को लगाई लताड़
सोरव गांगुली ने कहा, ‘यह सही नहीं है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया है. खेल में ऐसा ही होता है. आप भारत की कप्तानी करें या किसी राज्य की कप्तानी करें या आप अपनी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करें, आपको कप्तान नियुक्त किया जाता है.’ दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक ने कहा, ‘उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है. निश्चित रूप से रोहित शर्मा को देखें तो वह अलग तरह का खिलाड़ी है. एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर इस फ्रेंचाइजी के लिए उनका प्रदर्शन और भारत के लिए उनका प्रदर्शन एक अलग स्तर पर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है. हम सभी को यह समझने की जरूरत है.’