IPL 2024: पैट कमिंस की कटी ऊंगली देखकर हैरान रह गए हार्दिक पांड्या, देखें वीडियो

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जब चार-पांच साल के थे, तभी उन्होंने अपनी बीच की ऊंगली का कुछ हिस्सा कट गया था. सोमवार को मैच के बाद जब हार्दिक पांड्या ने उनकी ऊंगली देखी तो वह हैरान रह गए.

By AmleshNandan Sinha | May 8, 2024 4:38 PM
an image

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. सूर्यकुमार यादव मैच के हीरो थे. उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करे उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली. सूर्या ने उस समय शतक जड़ा, जब टीम के तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बिना दहाई अंक तक पहुंचे आउट हो गए थे. मुंबई की 12 मैचों में यह चौथी जीत थी. इसी जीत ने मुंबई को दसवें नंबर से नौवें नंबर पर पहुंचा दिया है. मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस से गर्मजोशी से मिलते दिखे. उन्होंने पैट कमिंस की कटी हुई ऊंगली देखी और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हार्दिक और पैट कमिंस का वीडियो वायरल

मुंबई की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस के साथ बातचीत करते देखा गया. वीडियो में दिखा जा सकता है कि कैसे कमिंस ने अपनी कटी हुई बीच की ऊंगली दोनों को दिखाई और दोनों भौचक्के रह गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कमिंस को हार्दिक और सूर्या को अपने दाहिने हाथ की बीच की उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज कमिंस ने 2011 में खुलासा किया था कि जब वह तीन या चार साल के थे, तब उन्होंने अपनी मध्यमा ऊंगली का ऊपरी हिस्सा खो दिया था.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने IPL में सबसे कम पारियों में पूरे किये हैं अपने 200 छक्के

IPL 2024 : अंपायरों के साथ बहस करना संजू सैमसन पर पड़ा भारी, लगा जुर्माना

कटी हुई है कमिंस की ऊंगली

उन्होंने उस समय बताया था कि जब मैं लगभग तीन या चार साल का था, तब मैंने अपनी ऊंगली का ऊपरी भाग खो दिया था. एक दरवाजा में दबकर मेरी ऊंगली का लगभग एक सेंटीमीटर ऊपरी हिस्सा कट गया था. हालांकि इससे मेरी दिनचर्या पर कोई असर नहीं पड़ा, क्यों वह ऊंगली मेरी तर्जनी ऊंगली के बराबर थी. इस बात का अफसोस अब तक मेरी बहन को है, जिसकी वहज से मेरी ऊंगली कट गई थी. कमिंस ने 2011 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू की पूर्व संध्या पर इस बात का खुलासा किया था.

सूर्या ने मैच में जड़ा शतक

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड के 48 रनों के दम पर 173 रन बनाए. उनके अलावा पैट कमिंस ने 17 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट चटकाए. अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली. जवाब में मुंबई के तीन बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए. वह सूर्यकुमार यादव ही थे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

Exit mobile version