Loading election data...

IPL 2024: मयंक यादव के रूप में भारत को खास गेंदबाज मिल गया, स्टुअर्ट ब्रॉड ने की जमकर तारीफ

IPL 2024: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने युवा मयंक अग्रवाल का भारत की तेज गेंदबाजी का भविष्य का सितारा बताया है. मयंक अपनी रफ्तार से आईपीएल के मौजूदा सीजन में धमाल मचा रहे हैं.

By Agency | April 4, 2024 5:57 PM
an image

IPL 2024: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत की नयी तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतारा जा सकता है. जिससे करियर में चोटों का सामना करने के लिए उनका शरीर सख्त हो सके. पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके ब्रॉड का मानना है कि कम उम्र में ही शुरुआत करके यादव शीर्ष स्तर पर बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन उन्हें उतार चढ़ाव के लिए तैयार रहना होगा.

IPL 2024: कम उम्र में शुरुआत करें मयंक यादव

स्टार स्पोटर्स की कमेंट्री टीम में शामिल ब्रॉड ने चैनल के स्टूडियो में पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मयंक यादव घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की जरूरत है. शीर्ष स्तर पर खेलकर उसका शरीर खुद ब खुद सख्त हो जायेगा.’ ब्रॉड ने आगे कहा कि उसका रनअप अच्छा है और उसे लाइन और लैंग्थ की भी अच्छी समझ है. किसी युवा गेंदबाज के लिए सबसे शीर्ष स्तर पर खेलना अच्छा सबक होता है. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम उम्र में शुरुआत करके ही बहुत कुछ सीखा.


IPL 2024: पंत से मिले ‘किंग खान’, ऐसे किया मोटिवेट

IPL 2024: भारत को मिला खास गेंदबाज

ब्रॉड ने कहा वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ सीख रहा है.’ इंग्लैंड के लिए 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 वर्ष के मयंक को शीर्ष स्तर पर उतारने से उसे फायदा ही होगा क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है. ब्रॉड ने कहा, ‘मैं तो उसे भारतीय टीम में देखना चाहूंगा. जरूरी नहीं कि वह खेले लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ सीख सकता है. भारत को एक खास खिलाड़ी मिल गया है जिसे ढंग से मैनेज करने की जरूरत है.’

IPL 2024: मयंक की रफ्तार ओर लय शानदार

उन्होंने कहा, ‘उसे यह याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेगा. वह काफी रफ्तार से गेंद डालता है लेकिन उसकी लय जबर्दस्त है. पहले दो आईपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच चुना जाना अक्सर नहीं होता. मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूप खेलेगा. उसे अपेक्षाओं के दबाव की भी आदत डालनी होगी. उसे हर मैच में तो मैन आफ द मैच पुरस्कार नहीं मिलेगा.’ मयंक इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी बन गए हैं.

Exit mobile version