IPL 2024: इस मैदान पर होगा आईपीएल फाइनल का महामुकाबला

IPL 2024 का अभी तक केवल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किये गए थे. क्योंकि भारत में अभी लोकसभा चुनाव भी होने हैं जिसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को जारी कर रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है.

By Vaibhaw Vikram | March 25, 2024 7:07 AM

IPL 2024: भारत में अभी सभी क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई और आरसीबी के मैच के साथ हुआ. आईपीएल 2024 में चेन्नई ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. बता दें, अभी तक केवाल 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किये गए थे. क्योंकि भारत में अभी लोकसभा चुनाव भी होने हैं जिसे देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूल को जारी कर रही है. ऐसे में फैन्स को बाकी मैचों के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार है. बीसीसीआई आईपीएल 2024 के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे चुका है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा.

IPL 2024: इन दो मैदानों में खेल जा सकता है प्लेऑफ मैच

सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है. वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेले जा सकते हैं. वहीं दूसरा क्वालिफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा सकता है.

IPL 2024: आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के संभावित वेन्यू

फाइनल (26 मई): एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
क्वालिफायर 1: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
एलिमिनेटर: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
क्वालिफायर 2: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

  1. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई (चेन्नई छह विकेट से जीता)
  2. पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, चंडीगढ़, (पंजाब 4 विकेट से जीता)
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता, (कोलकाता 4 रन से जीता)
  4. राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
  5. गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मार्च, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
  6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
  7. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 26 मार्च, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
  8. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 27 मार्च, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
  9. राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे
  10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 29 मार्च, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
  11. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, 30 मार्च, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
  12. गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 31 मार्च, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
  13. दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
  14. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे
  15. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2 अप्रैल, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
  16. दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 3 अप्रैल, वाइजैग, शाम 7.30 बजे
  17. गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 4 अप्रैल, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
  18. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 5 अप्रैल, हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
  19. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे
  20. मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7 अप्रैल, मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
  21. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 7 अप्रैल, लखनऊ, शाम 7.30 बजे

Next Article

Exit mobile version