IPL 2024: ईशान किशन ने पानी की बोतल को लेकर फैंस को दिया खास संदेश, मुंबई ने शेयर किया वीडियो
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी टीम के कैंप के साथ जुड़ गए हैं. ईशान किशन भी मुंबई से जुड़ गए. किशन ने अपने फैंस को एक बड़ा संदेश दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IPL 2024: पिछले काफी समय से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. मुंबई इंडियंस अपने फैंस के लिए प्रैक्टिस के वीडियो और तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. पांच बार चैंपियन इस सीजन में अपने नये कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में छठी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अभ्यास के दौरान जब ईशान किशन ने पूछा गया कि वह फैंस को क्या संदेश देना चाहेंगे, तब ईशान ने एक खास संदेश दिया. मुंबई ने इस संदेश को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
IPL 2024: किशन के वाटर बोतल इधर-उधर नहीं फेंकने की अपील
मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन कहते हैं कि लोगों के लिए संदेश मेरा यही संदेश है कि हर कोई अभ्यास के लिए आता है. लेकिन जहां भी वे जाते हैं, उन्हें हर जगह पानी की बोतलें नहीं फेंकनी चाहिए. कोशिश करें और अपने मैदान को साफ रखें. बस छोटी चीजें और आप हर चीज में सुधार करेंगे. छोटे बदलाव भी महत्वपूर्ण हैं, जो आपको करना चाहिए करो. ईशान लगातार राष्ट्रीय चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध रखने के कारण बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं.
IPL 2024: ईशान किशन बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर को भी बाहर कर दिया है. दोनों को अब आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने का प्रयास करना होगा. ईशान को बीसीसीआई और चयनकताओं ने कई बार रणजी खेलने की सलाह दी. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़, चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उनको रणजी खेलने के लिए कहा, लेकिन वह झारखंड की ओर से एक भी रणजी मैच में नजर नहीं आए. अय्यर ने फाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए बल्लेबाजी की.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने 5 बार जीता है खिताब
आईपीएल सीजन की बात करें तो पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें हरा दिया. उस मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. रोहित शर्मा के नेतृत्व में एमआई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में पांच खिताब अपने नाम किए हैं. लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है. पांड्या ने गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाया. अब गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में है.
IPL 2024: हार्दिक पांड्या मुंबई के नये कप्तान
मुंबई इंडियंस ने नवंबर 2023 में ट्रेडिंग विंडो के माध्यम से ऑल-कैश डील में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में ट्रेड किया. इसके बाद मुंबई ने इसी प्रकार की एक डील में काफी मोटी रकम में हार्दिक पांड्या को अपने यहां वापस लाया. मुंबई मिनी नीलामी में सबसे छोटे पर्स 17.75 करोड़ रुपये के साथ कदम रखा. हालांकि इस टीम ने गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद नबी और नुवान तुषारा को अपनी टीम में शामिल कर अपनी टीम को मजबूत कर लिया है.