18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: बुमराह और चहल ने चटकाए बराबर विकेट, फिर क्यों एक को मिला पर्पल कैप, जानें वजह

IPL 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेला गया. मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. मैच के दौरान बुमराह ने आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही बुमराह पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर आ गए.

IPL 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खेला गया. मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तरफ से कप्तान डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली. इन तीनों घटक बल्लेबाजों के दम पर टीम 196 का अंकड़ा पार कर सकी. वहीं टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल की गेंदबाजी की. मैच के दौरान बुमराह ने आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही बुमराह पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर आ गए. बुमराह ने इस सीजन में अभी तक कुल 10 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के तरफ से खेल रहे स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी 10 विकेट चटकाए हैं. चलिए जानते हैं दोनों गेंदबाजों के बराबर विकेट होने के बाद भी जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से क्यों आगे हैं.

IPL 2024: इस वजह से बुमराह आगे

बता दें, दोनों ही गेंदबाजों ने पांच मुकाबले खेले हैं और दोनों ने एक बराबर विकेट भी चटकाए हैं. बात करें जसप्रीत बुमराह की तो, बुमराह ने पांच मैचों में कुल 20 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने कुल 119 रन देकर 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं इस दौरान उनका इकोनॉमी 5.95 का रहा है. बुमराह ने पिछले मुकाबले में एक पंजा भी खोला है. वहीं बात करें युजवेंद्र चहल की तो, चहल ने पांच मैचों में 18 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें चहल ने 132 रह देकर 10 बल्लेबाजों का शिकार किया है. इस दौरान चहल का इकोनॉमी 7.33 की रही है. यही कारण है कि पर्पल कैप की रेस में बुमराह, चहल से आगे हो गए हैं.

#खिलाड़ीमैचओवररनविकेटइकोनॉमी5 विकेट
1. जसप्रीत बुमराह (Mumbai)520119105.951
2.यजवेंद्र चहल (Rajasthan)518132107.33
3. मुस्तफिजुर रहमान (Chennai)41612898
4. अरशदीप सिंह (Punjab)518.216088.73
5. मोहित शर्मा (Gujarat)62321689.39
6. Gerald Coetzee (Mumbai)518.3196810.59
7. खलील अहमद (Delhi)52017078.5
8. कागीसो रबाडा (Punjab)52017378.65
9. उमेश यादव (Gujarat)618190710.56
10. मयंक यादव (Lucknow)395466

ALSO READ: IPL 2024: कोहली ने एक इशारे में किया दर्शकों को शांत, हार्दिक के खिलाफ कर रहे थे हूटिंग

IPL 2024: बुमराह ने चटकाए महत्वपूर्ण विकेट

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और विजय कुमार वैश्य को आउट करके अपने आईपीएल करियर में दूसरा पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया. मैच के दौरान दो अलग-अलग मौकों पर वह हैट्रिक लेने के करीब थे. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने पांच विकेट अपने नाम जरूर किया. इस उपलब्धि के बाद रोहित शर्मा के साथ बुमराह का जश्न वायरल हो गया है. बुमराह को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें