Loading election data...

पर्पल कैप की रेस में बुमराह नंबर-1, टी नटराजन को पछाड़ा

IPL 2024: आईपीएल 2024 में जहां एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं अब ऑरेंज कैप और पर्पल कैप वाले खिलाड़ी भी चर्चा में है. पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से टी नटराजन को पछाड़ कर पर्पल कैप का ताज अपने सर पर धारण किया है.

By Vaibhaw Vikram | May 5, 2024 1:09 PM

IPL 2024: आईपीएल 2024 में जहां एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं अब ऑरेंज कैप और पर्पल कैप वाले खिलाड़ी भी चर्चा में है. जहां एक तरफ ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं पर्पल कैप की रेस में टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह हर मैच के बाद एक दूसरे को पछाड़ रहे हैं. बता दें, जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से टी नटराजन को पछाड़ कर पर्पल कैप का ताज अपने सर पर धारण किया है. जहां टी नटराजन ने इस सीजन में अभी तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह कुल 17 विकेट चटका कर इनको पछाड़ दिया है.

IPL 2024: ये पांच खिलाड़ी टॉप-5 में शामिल

जसप्रीत बुमराह 11 मैचों में 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन जसप्रीत बुमराह के ठीक पीछे 15 विकेट के साथ खड़े हैं. आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की सूची में बुमराह और नटराजन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन हैं.

IPL 2024: युजवेंद्र चहल आठवें नंबर पर खिसके

पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर पंजाब के हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने 10 मैच खेलकर 14 विकेट लिए हैं. इनकी इकोनॉमी 10.24 की है. पांचवें स्थान पर श्रीलंका के खिलाड़ी सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 10 मैच खेलकर 13 विकेट लिए हैं और इनकी इकोनॉमी 20.69 रनों की है. मुस्तफिजुर और हर्षल पटेल ने अपने प्रदर्शन के बल पर टॉप फाइव में जगह बनाई है, जबकि शुरुआती दौर में युजवेंद्र चहल टॉप में चल रहे थे और अब वे आठवें नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैच खेलकर 13 विकेट लिए हैं और इकोनॉमी 9.68 की है.

Next Article

Exit mobile version