पर्पल कैप की रेस में बुमराह ने हर्षल को पछाड़ा, चेन्नई के सभी गेंदबाज टॉप-10 से बाहर, देखें लिस्ट

पर्पल कैप में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने हर्षल पटेल को पछाड़ दिया और पर्पल कैप का ताज अपने सर पर पहन लिया है. बता दें, जसप्रीत बुमराह के इस सीजन में कुल 20 विकेट पूरे हो गए हैं.

By Vaibhaw Vikram | May 12, 2024 3:06 PM

IPL 2024 अब अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर हैं. इस सीजन आईपीएल में कई सारे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. वहीं पर्पल कैप और ऑरेंज कैप में रोज कोई गेंदबाज या बल्लेबाज किसी ना किसी खिलाड़ी को पछाड़ रहा है. पर्पल कैप में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने हर्षल पटेल को पछाड़ दिया और पर्पल कैप का ताज अपने सर पर पहन लिया है. बता दें, जसप्रीत बुमराह के इस सीजन में कुल 20 विकेट पूरे हो गए हैं. वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. पर्पल कैप आईपीएल में उन खिलाड़ियों को दी जाती है जो कि लीग में सबसे अधिक विकेट लेते हैं. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है. लीग के दौरान जो भी खिलाड़ी इस लिस्ट में ऊपर होते हैं उनके सिर पर यह कैप होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली 634 रन के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप पर बुमराह का राज

आईपीएल के 60 मैच बाद पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह ही हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं.  वहीं पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल भी 12 मैचों में 20 विकेट लेकर बुमराह की बराबरी पर है. बता दें तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 18 विकेट के साथ काबिज हैं.

IPL 2024: हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को फायदा

शनिवार को केकेआर के खिलाफ मैच के बाद हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव कर दिया. वरुण चक्रवर्ती मुंबई के खिलाफ मैच से पहले 16 विकेट के साथ अर्शदीप की बराबरी पर थे. हालांकि अब वह 18 विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए हैं. वरुण तीसरे स्थान पर हैं. वहीं हर्षित राणा ने 2 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह की बराबरी की वहीं सुनील नरेन, टी नटराजन,आंद्रे रसेल और मुकेश कुमार से आगे निकल गए. इन सभी के नाम 15-15 विकेट हैं.

IPL 2024: चेन्नई के गेंदबाज टॉप-10 से बाहर

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेल रहे दो गेंदबाज तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.  तुषार देशपांडे इस सूची में 11वें स्थान पर काबिज हैं. वहीं मुस्तफिजुर रहमान 13वें स्थान पर काबिज हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने इस सीजन में चेन्नई के तरफ से 12 में से नौ मुकाबले खेले हैं. वहीं तुषार देशपांडे ने 11 मुकाबलों में भाग लिया है. 11 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए तुषार देशपांडे ने 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.  यदि रविवार को होने वाले मुकाबले में तुषार देशपांडे तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हैं तो, वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

खिलाड़ीटीममैचविकेटएवरेज
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस132016
हर्षल पटेलपंजाब किंग्स122020
वरुण चक्रवर्तीकोलकाता नाइट राइडर्स122021
हर्षित राणाकोलकाता नाइट राइडर्स101620
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स121627
पर्पल कैप लिस्ट

Next Article

Exit mobile version