ईडन गार्डन्स में जोश-जोश में बटलर का दिखा पराक्रम, कोलकाता से झटकी जीत

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच में जोस बटलर ने कोलकाता के हाथों से जीत छीन ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बटलर के शतक से आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन चेज होने का रिकॉर्ड बन गया.

By Vaibhaw Vikram | April 17, 2024 9:54 AM
an image

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच के दौरान जोस बटलर ने शतक जड़कर टूर्नामेंट में सुनील नरेन के पहले शतक पर पानी फेर दिया. मैच में एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 96 रनों की जरूरत थी. पहाड़ जैसे रन को देखकर सभी ये संभावना लगा रहे थे कि कोलकाता आज जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. मगर मैच में जोस बटलर ने कोलकाता के हाथों से जीत छीन ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बटलर के शतक से आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन चेज होने का रिकॉर्ड बन गया.

IPL 2024: बटलर का आईपीएल में सातवां शतक

खेले गए मुकाबले में जोस बाटलर ने नाबाद शतक जड़ा. मैच के दौरान उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 107 रन बनाए. बटलर ने अपना शतक 55 गेंदों में पूरा किया. इस सीजन में यह उनका दूसरा शतक था. वहीं आईपीएल में बटलर का यह सातवां शतक था. बटलर के इस शतकीय पारी की मदद से ही राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 224 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल कर लिया.

IPL 2024: काम ना आया नारायण का शतक

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के तरफ से सुनील नारायण ने कमाल का प्रदर्शन किया. मैच में उन्होंने 56 गेंदों में 13 चौके और छह छक्के की मदद से 109 रन बनाए. सुनील नारायण के शतक की मदद से टीम 223 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. मगर मैच में पूरी तरह से बनी हुई कोलकाता की टीम के मंसूबों में जोस बटलर ने पानी फेर दिया. जोस के मैच जीताऊ शतक के सामने सुनील नारायण का शतक फीका पड़ गया.

IPL 2024: बटलर ने विराट को छोड़ा पीछे

आईपीएल में जोस बटलर ने रन-चेज करते हुए ये तीसरी बार शतक जड़ा. रन-चेज में शतक जड़ने के मामले में जोस बटलर ने विराट कोहली को पिछे छोड़ दिया है. रन-चेज में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में शतक पहले स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली दो शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली के नीचे तीसरे स्थान पर बेन स्टोक्स हैं. बेन स्टोक्स ने भी आईपीएल में रन-चेज करते हुए दो शतक जड़ा है.
आईपीएल रन-चेज में सर्वाधिक शतक
3 – जोस बटलर
2 – विराट कोहली
2 – बेन स्टोक्स

IPL 2024: रियान पराग ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट

मैच में राजस्थान टीम की बल्लेबाजी के दौरान रियान पराग ने एमएस धोनी वाला शॉट खेला. जी हां बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया. आठवें ओवर डालने उतरे हर्षित राणा ने रियान पराग को 140 की स्पीड से लेग साइड में लेंथ बॉल फेंकी. रियान पराग ने इस पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की दिशा में सिक्स लगा दिया. मैच में  पराग ने 14 गेंद में 34 रन की पारी खेली.

Exit mobile version