IPL 2024: केविन पीटरसन ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, फिटनेस को लेकर कह दी बड़ी बात

IPL 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट ने खिलाड़ियों को फिटनेस की परिभाषा सिखाई है.

By AmleshNandan Sinha | March 26, 2024 11:25 PM

IPL 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मंगलवार को कहा कि फिटनेस को बेहद तवज्जो देने वाले विराट कोहली ने अपने साथी क्रिकेटरों को उत्कृष्ट एथलीट बना दिया और साथ ही भारतीय क्रिकेट में अविश्वसनीय बदलाव का श्रेय भी इस पूर्व कप्तान को दिया. पीटरसन ने इससे पहले कहा था कि कोहली को उनके और प्रदर्शन की परवाह किए बिना खेल की भलाई के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए. आईपीएल में सोमवार को आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली ने इसके बाद कहा था कि वह अब भी छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं और उन्हें केवल इस खेल को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

IPL 2024: पीटरसन ने कही यह बात

विराट कोहली की प्रतिक्रिया के बाद पीटरसन ने कहा, ‘एक बात जो हर कोई याद रखेगा और जो खिलाड़ी के रूप में उनकी सबसे अच्छी यादें होंगी, वह है पारी को अंजाम तक पहुंचाना और सर्वकालिक महान फिनिशर में से एक होना.’ पीटरसन ने कहा, ‘एक चीज जो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए की वह है भारतीय क्रिकेटरों को उत्कृष्ट एथलीट में बदलना और ऐसा करते समय उन्होंने केवल बातें नहीं की बल्कि उसे करके दिखाया.’

IPL 2024: छुट्टी में विदेश यात्रा पर थे कोहली

कोहली की टीम के प्रति प्रतिबद्धता के बारे में बात करते हुए पीटरसन ने कहा, ‘जब वह विकेटों के बीच दौड़ रहे होते हैं, तो उनकी पूरी प्रतिबद्धता, ऊर्जा और इच्छा सर्वश्रेष्ठ बनने की होती है और वह सर्वश्रेष्ठ हैं.’ विराट कोहली करीब दो महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापस आए हैं. इन दो महीनों में वह अपने परिवार से साथ समय बिता रहे थे. उन्होंन खुद इस बात का खुलासा किया कि वह छुट्टी के दौरान विदेश में थे, जहां कोई उन्हें पहचानता नहीं था और वह आराम से सड़क पर चल सकते थे. विराट इसी दौरान एक और बच्चे के पिता बने हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version