IPL 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है. टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 5 मुकाबलों में जीत वहीं 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज कोलकाता नाइट राइडर्स अपना 9वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को 5 मुकाबलों में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स आज अपना 11वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान कोलकाता का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम को 70 प्रतिशत आर्द्रता के स्तर के साथ, कोलकाता में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. ईडन गार्डन्स पर हवा की गति 20 किमी/घंटा के करीब होगी. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम रोमांचक, उच्च स्कोर वाले क्रिकेट मैचों की मेजबानी के लिए प्रसिद्ध है. ऐतिहासिक रूप से, इस प्रतिष्ठित स्थल की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है, जिससे तरल स्ट्रोक खेलने की सुविधा मिलती है और बाउंड्री मारने के कई मौके मिलते हैं. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनरों को कुछ समर्थन मिल सकता है, लेकिन सेटिंग में दोनों टीमों की पावर-हिटिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल , रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, दुष्मंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिकी भुई, सुमित कुमार, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्टजे, ललित यादव, डेविड वार्नर, यश ढुल, स्वास्तिक चिकारा, झाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, गुलबदीन नैब