12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: KKR vs GT मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. तो चलिए होने वाले महा मुकाबले से पहले जानते हैं, दोनों टीमऑन एक हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है. वहीं गुजरात टाइटंस उईस प्लेऑफ की रेस में अभी तक बनी हुई है. यदि गुजरात टाइटंस आज के मुकाबले को हार जाती है तो, वह इस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.वहीं यदि टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो, वह इस प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और छह जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पांचवें या छठे स्थान पर पहुंच जाएगी. तो क्या आज आईपीएल 2024 को अपना तीसरा एलिमिनेटर टीम मिलेगा. तो चलिए होने वाले महा मुकाबले से पहले जानते हैं, दोनों टीमऑन एक हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड तो हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से गुजरात ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता को एक मुकाबले में जीत मिली है. आज दोनों टीम अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. अब देखना यह है कि इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.  

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. आर्द्रता के स्तर 43 प्रतिशत के साथ तापमान 38 के आसपास रहेगा. आयोजन स्थल पर हवा की गति 10 किमी/घंटा के करीब होगी. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि आज होने वाले मुकाबले में सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला मैच देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच का काफी प्रभाव रहता है. बल्लेबाजों का पक्ष लेने की अपनी प्रवृत्ति के लिए जाना जाने वाला यह गेंदबाजों के लिए एक अनोखी चुनौती पेश करता है. शुरुआती चरणों के दौरान, सीम मूवमेंट के लिए अनुकूल परिस्थितियां टॉस के फैसले को प्रभावित कर सकती हैं, जिससे संभावित रूप से विजेता को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.

IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा, विजय शंकर, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें