IPL 2024: KKR vs LSG मैच से पहले जानें, कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 14, 2024 10:57 AM
an image

IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम तीन बजे मैदान में उतरेंगे. दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं उन्हें एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और एक हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें लखनऊ सुपर जाइंट्स की तो, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने IPL 2024 सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना किया है. तीन जीत और दो हार के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर काबिज है. आज लखनऊ सुपर जाइंट्स अपना छठा मुकाबला और कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पांचवां मुकाबला खेलने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में उतरेगी. सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि आज मैच के दौरान कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा. वहीं पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो मैच से पहले चलिए जानते हैं कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार,  मैच के दौरान कोलकाता का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 36-32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं आद्रता दोपहर तीन बजे 33 प्रतिशत से बढ़कर शाम 7 बजे 50 प्रतिशत हो जाएगी. मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को गर्मी का एहसास हो सकता है. मौसम रिपोर्ट को देखकर साफ प्रतीत हो रहा है की आज सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद आमतौर पर बल्लेबाजों को मिलती है और इस मैदान हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है. वहीं समय के साथ पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. वहीं अब देखना यह है कि आज किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है. यह कहना तो काफी मुश्किल होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतेगी. क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और इसमें हर प्रेडिक्शन फेल है.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा/वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन-उल-हक/शमार जोसेफ, यश ठाकुर

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी, मयंक यादव, युद्धवीर सिंह चरक, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा/मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, साकिब हुसैन, हर्षित राणा, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, अल्लाह गजनफर

Exit mobile version