Loading election data...

IPL 2024: KKR vs RR मैच से पहले जानें, कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले तो चलिए जानते हैं कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | April 16, 2024 12:49 PM

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में उतरेंगे. ये दोनों टीमें इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर काबिज है. दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अभी तक कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को पांच मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं टीम को एक मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा है. वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबलों में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ये मुकाबला आईपीएल 2024 का काफी रोमांचक मुकाबला होगा. आज के मैच मेन जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेगी. यदि आज के मुकाबले में कोलकाता की टीम को जीत मिलती है तो, वह पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच  जाएगी. वहीं सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि होने वाले रोमांचक मुकाबले के दौरान कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. मैच से पहले तो चलिए जानते हैं कोलकाता के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो मैच के समय शाम को 29 डिग्री तक गिर जाएगा. आर्द्रता शाम 7 बजे 68 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 88 प्रतिशत हो जाएगी. रिपोर्ट देखकर यह कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकती है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

कोलकाता ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच की मदद मुख्य तौर पर बल्लेबाजों को मिलती है. वहीं इस पिच पर अब तक तेज गेंदबाजों ने अब तक 519 और स्पिनर्स ने 390 विकेट लिए हैं. ईडन गार्डन ने अब तक 84 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है. उनमें से 50 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. इस मैदान पर टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना अधिक पसंद करेगी.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष राघववंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह , मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स टीम

संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, संदीप शर्मा, नंद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा

Next Article

Exit mobile version