IPL 2024: KKR vs SRH मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | March 23, 2024 12:33 PM

IPL 2024 का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. पिछले साल खराब प्रदर्शन के कारण केकेआर पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर रही थी जबकि एसआरएच आखिरी स्थान पर रही थी. इस सीजन के लिए इन दोनों ही टीमों ने अपने टीम में काफी बड़े बदलाव किए हैं. दोनों ही टीम में इस बार काफी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. जिसका फायदा इस मैच के दौरान देखने को मिल सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार अपनी टीम में मिशेल स्टार्क को जगह दी है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में पैट कमिंस को शामिल किया है. पैट कमिंस पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में कप्तान के तौर पर काफी घातक साबित हुए थे. उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे विश्व कप 2023 का खिताब भी अपने नाम किया था. इस बार खेले जा रहे आईपीएल 2024 में पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भी संभाल रहे हैं. देखना ये है कि अपनी कप्तानी में पैट कमिंस क्या अपनी आईपीएल टीम को मजबूती प्रदान कर पाते हैं. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों ने कुल 25 मैच खेले हैं. जिसमें केकेआर ने 15 मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं हैदराबाद ने केवल नौ मैच जीते हैं. वहीं एक मुकाबला बारिश के ड्रो हो गया था. अब देखना ये हैं कि क्या केकेआर अपनी जीत की लय बरकरार रखती है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में आज का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं  है. वहीं  मैच के दौरान रात के समय काफी आर्द्रता देखने को मिल सकती है. शाम को तापमान 8 प्रतिशत से अधिक आर्द्रता के साथ 27 डिग्री के आसपास रहेगा. अधिक आर्द्रता होने के कारण मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों को काफी मात्रा में गर्मी का एहसास हो सकता है. इसे देखते हुए ये साफ प्रतीत हो रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जाती है. सपाट पिच होने के कारण इस पिच पर गेंद सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. जिसके कारण इस पिच की मदद अधिक बल्लेबाजों को मिलती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. बता दें यहां की पिच पर सात मैचों में से चार पारियां ऐसी थीं जिनमें 200 रन का आंकड़ा टूटा था. पिछले साल यहां सबसे कम स्कोर 149 था, जो केकेआर बनाम आरआर द्वारा बनाया गया था. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना अधिक पसंद करेगी. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच जीता है. वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने तीन मैच जीता है.

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11

वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन , मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल , ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, श्रीकर भरत। मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोरा, दुशमंथा चमीरा, अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद टीम

मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मारकंडे, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, मार्को जानसेन, शाहबाज अहमद, आकाश महाराज सिंह, नितीश रेड्डी

Next Article

Exit mobile version