‘ट्रेव‍िषेक’ की पारी देख भौचक रह गए केएल राहुल, कहा- ‘शब्द नहीं…’

IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. वहीं मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल खुद इन दोनों बल्लेबाजों की खूब तारीफ की.

By Vaibhaw Vikram | May 9, 2024 12:58 PM
an image

IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज दर्ज की. मुकाबले में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली. जिस लक्ष्य को देने में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर बनाए. उस लक्ष्य का पीछा हैदराबाद ने 10 ओवर में कर लिया. वहीं मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल खुद इन दोनों बल्लेबाजों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं है. हमने टीवी पर इस तरह की बल्लेबाजी देखी है, लेकिन यह अनरियल बैटिंग थी.’

मैच के बाद केएल राहुल ने ये कहा

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं है. हमने टीवी पर इस तरह की बल्लेबाजी देखी है, लेकिन यह अनरियल बैटिंग थी. दोनों ने अपनी स‍िक्स हिटिंग स्क‍िल्स पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी है. उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से हमला कर दिया.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘एक बार जब आप हारने लगते हैं, तो आपके आपके द्वारा लिए गए फैसले भी गलत साबित होने लगते हैं. हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए तो हमें कोई रन गति नहीं मिल सकी. आयुष और निकी (निकोलस पूरन) ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया. अगर हमें 240 रन भी मिलते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे.’

IPL 2024: लखनऊ की खराब गेंदबाजी

टी20 क्रिकेट में 165 रनों का स्कोर ठीक ठाक माना जाता है और लखनऊ की जैसी अभी तक गेंदबाजी रही है उससे लग रहा था कि मैच इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा. इस मैच में लखनऊ के हर गेंदबाज की पिटाई हुई. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 2.4 ओवर में 47 रन, गौतम ने 2 ओवर में 29, रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 34, नवीन उल हक ने 2 ओवर में 37 और आयुष ने एक ओवर में 19 रन खर्च किए.

IPL 2024: लखनऊ के गेंदबाज पर भारी पड़े ‘ट्रेव‍िषेक’

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी जल्दी में नजर आई. टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. मैच में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने विनिंग सिक्स लगाकर मैच को समाप्त किया. बल्लेबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली.
IPL इतिहास में पावरप्ले में हाईएस्ट स्कोर
125/0 – हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, 2024
107/0 – हैदराबाद vs लखनऊ, 2024
105/0 – कोलकाता vs बेंगलुरु, 2017
100/2 – चेन्नई vs पंजाब किंग्स, 2014
93/1 – पंजाब किंग्स vs कोलकाता 2024

Exit mobile version