Loading election data...

KKR vs SRH, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में

KKR vs SRH, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. केकेआर ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को 8 विकेट से रौंद दिया. वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | May 22, 2024 10:33 AM

KKR vs SRH, IPL 2024: मंगलवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैराबाद को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. रेयस अय्यर की इस टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ में भी प्रवेश किया था और अब धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल का भी टिकट कटा लिया. मैच के हीरो वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 90 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. श्रेयस तो आज गजब के फॉर्म में थे. उन्होंने 24 गेंद पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, वेंकटेश ने 28 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए.

हेड और अभिषेक शर्मा नहीं खेल पाए बड़ी बारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसका यह फैसला उल्टा पड़ गया. बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 19.3 ओवर में 159 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए और वह भी पारी की दूसरी ही गेंद पर. मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अभिषेक शर्मा भी 3 रन के निजी स्कोर पर वैभव अरोड़ा की गेंद पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे. सनराइजर्स की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई.

IPL 2024: आरसीबी का टूटा रिकॉर्ड, सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

IPL 2024: एमएस धोनी की चोट पर आया बड़ा अपडेट, रिकवरी के बाद रिटायरमेंट पर होगा फैसला

राहुल त्रिपाठी ने खेली अर्धशतकीय पारी

राहुल त्रिपाठी और हेनरिक क्लासेन ने टीम को इस संकट से उबार दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. त्रिपाठी ने 35 गेंद पर 7 चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाए, जबकि क्लासेन ने 21 गेंद पर 32 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान पैट कमिंस ने भी कप्तानी पारी खेली और 24 गेंद पर 30 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए. वरूण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले. वैभव, हर्षित राणा, सुनील नारायण और आंद्रे रसेन ने एक-एक विकेट चटकाए.

श्रेयस और वेंकटेश ने दिलाई जीत

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 13.4 में लक्ष्य हासिल कर लिया. रहमनानुल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. पहले गुरबाज आउट हुए और दूसरा झटका कोलकाता को सुनील नारायण के रूप में लगा. नारायण 7वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद सनराइजर्स को कोई सफलता नहीं मिली. वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को सफलता दिया दी. पैट कमिंस को एक सफलता मिली और टी नटराजन को भी एक सफलता मिली.

Next Article

Exit mobile version