Loading election data...

IPL 2024: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हराया. रसेल ने की कमाल की गेंदबाजी

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 36 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है. इस हार से आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

By AmleshNandan Sinha | April 21, 2024 7:49 PM
an image

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 36 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है. इस हार से आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी जल्दी जल्दी आउट हो गए. पुछल्ले बल्लेबाज करण शर्मा ने एक बार उम्मीदें जगाईं, लेकिन वह आखिरी ओवर के पांचवें गेंद पर आउट हो गए. उस समय टीम को जीत के लिए 2 गेंद पर 3 रन चाहिए था. बाद में आए लॉकी फर्ग्यूसन आखिरी गेंद पर दो रन नहीं ले पाए और रनआउट हो गए. आरसीबी की ओर से विल जैक्स और रजत पाटिदार ने भी सही समय पर अर्धशतक जड़ा, लेकिन परिणाम टीम के अनुकूल नहीं रहा. दिनेश कार्तिक ने 25 और सुयश प्रभुदेसाईं ने 24 रन बनाए.

IPL 2024: आरसीबी को मिला था 223 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड इडेन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 222 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली और 36 गेंद पर अर्द्धशतक बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का की मदद से 50 रन बनाए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और सुनील नारायण की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. पांचवें ओवर में जब साल्ट आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 56 रन था. सुनील नारायण आज लय में नजर नहीं आए और 15 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. 10 ओवर के अंदर की टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था.

IPL 2024: रिंकू सिंह ने बनाए 24 रन

अंगकृष रघुवंशी रविवार के मैच में भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 4 गेंद पर केवल तीन रन बनाए और यश दयाल की गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे. वेंकटेश अय्यर ने आते के साथ ही दो लगातार चौके जड़े, लेकिन 8गेंद पर 16 रन बनाकर वह भी आउट हो गए. इसके बाद रिंकू सिंह ने थोड़ी देर क्रीज पर अय्यर का साथ दिया. दोनों ने टीम के लिए पांचवें विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की. रिंकू सिंह का विकेट 14वें ओवर की पहली गेंद पर गिरा. उन्होंने 16 गेंद पर दो चौके और एक छक्का की मदद से 24 रन बनाए.

IPL 2024: 8 मैचों में 4 बार RCB के गेंदबाजों ने पावर प्ले में लुटाए 70 से अधिक रन, देखें आंकड़े

IPL 2024: किंग कोहली का ऑरेंज कैप खतरे में, वर्ल्ड कप का हीरो मचा रहा गदर

IPL 2024: यश दयाल और फर्ग्युसन ने चटकाए दो-दो विकेट

श्रेयस के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने अपनी बल्लेबाजी को थोड़ी गति दी. उन्होंने रमनदीप सिंह के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 45 रनों की साझेदारी की. रसेल ने 20 गेंद पर 27 रनों की पारी में चार चौके जड़े. वहीं रमनदीप ने 9 गेंद पर दो-दो चौके और छक्के के साथ 24 रनों को महत्वपूर्ण पारी खेली. केकेआर के गेंदबाजों ने निश्चित अंतराल पर विकेट चटकाए, लेकिन रनों की गति पर ब्रेक नहीं लगा पाए. यश दयाल ने दो विकेट जरूर चटकाए, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 14 के इकॉनमी से 56 रन लुटाए. ग्रीन को भी दो विकेट मिले. एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्युसन ने चटकाए.

Exit mobile version