Loading election data...

IPL 2024, LSG vs GT: लखनऊ ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

IPL 2024, LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को पहले गेंदबाजी करनी होगी. गिल पिछले मैच की हार को भुलाकर इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहते थे.

By AmleshNandan Sinha | April 7, 2024 7:30 PM
an image

IPL 2024, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 21 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. विकेट काफी अच्छा लग रहा है. पिछले दो मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की और काफी अच्छा बचाव किया. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. राहुल ने कहा कि गुजरात की टीम का रिकॉर्ड हमारे खिलाफ बेहतर है. वह एक बेहतर टीम रही हैं और पिछले दो सजन में उन्हें सफलता मिली थी. राहुल ने अपने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की जमकर तारीफ की.

IPL 2024: शुभमन गिल ने कही यह बात

टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमें खुशी होती अगर हम पहले बल्लेबाजी करते. पिछले मैच की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैच के 33 ओवर तक हम खेल में शीर्ष पर थे. आखिरी 7 ओवर हमारे पक्ष में नहीं रहे. हमारे पास कुछ बदलाव हैं. ऋद्धिमान साहा पीठ की ऐंठन के कारण नहीं खेल पाएंगे और बीआर शरथ ने उनकी जगह टीम में शामिल हुए है. शरथ डेब्यू कर रहे हैं. उमरजई के स्थान पर स्पेंसर वापस आए हैं. हमें यह भूलना होगा कि पिछले मैच में क्या हुआ था.

अर्द्धशतक से चूके रोहित शर्मा, लेकिन अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा.

IPL 2024: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, मैट हेनरी, मोहसिन खान, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी.
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, संदीप वॉरियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, जयंत यादव, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा.

Exit mobile version