IPL 2024: LSG vs KKR मैच से पहले जानें, लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
IPL 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तीन बने मैदान में आएंगे. इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा है. टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से टीम को छह मुकाबलों में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. छह जीत और चार हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, कोलकाता नाइट राइडर्स की तो, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस सीजन में 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को सात मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. सात जीत और तीन हार के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. लखनऊ को आज इस मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जीत की तलाश होगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान लखनऊ का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. 17 प्रतिशत आर्द्रता स्तर के साथ, लखनऊ में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
लखनऊ ने अब तक विभिन्न सतहों का निर्माण किया है. आरआर के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी, एमआई के खिलाफ पिच धीमी थी. यह देखते हुए कि केकेआर के पास मजबूत स्पिन आक्रमण है, यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के लिए क्या होगा.
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल , अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई , नवीन-उल-हक, मोहसिन खान
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, दुष्मंथा चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, मैट हेनरी, यश ठाकुर, देवदत्त पडिक्कल, शमर जोसेफ