IPL 2024, LSG vs PBKS: केएल राहुल खेलते हुए भी क्यों नहीं कर रहे कप्तानी, निकोलस पूरन ने दिया जवाब
IPL 2024, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 11 में पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने लखनऊ सुपर किंग्स के लिए कप्तानी नहीं की. इस मुकाबले में निकोलस पूरन कप्तानी करते देखे गए. पूरन ने इसका कारण भी बताया.
IPL 2024, LSG vs PBKS: लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस हैरान रह गए जब पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस के कप्तान केएल राहुल की जगह मैदान पर निकोलस पूरन आए. पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फैंस सोचने लगे कि कही राहुल फिर चोटिल तो नहीं हो गए. लेकिन टॉस के बाद पूरन ने इस बात की जानकारी दी कि राहुल बल्लेबाजी करने आएंगे लेकिन वह एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. इसलिए राहुल कप्तानी नहीं कर रहे हैं. शनिवार के मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर निकोलस पूरन को कप्तान बनाया गया है. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.
IPL 2024: निकोलस पूरन ने बताई वजह
टॉस के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए निकोलस पूरन ने इस बात की जानकारी दी कि केएल राहुल को आराम दिया जाएगा. उनकी जगह इंपैक्ट प्लेयर को गेंदबाजी के लिए उतारने की तैयारी है. राहुल को टीम की प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज के रूप में रखा गया था. पूरन ने टॉस के बाद कहा कि केएल चोट से वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें इतने लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देने की सोच रहे हैं. आज वह एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे. हर किसी को मौके का फायदा उठाना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.
इंपैक्ट प्लेयर : एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
इंपैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह, रिले रूसोउ, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया.
IPL 2024: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, डेविड विली, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, शिवम मावी, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कावेरप्पा, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह