IPL 2024: निकोलस पूरन ने खेली विस्फोटक पारी और डिकॉक का पचासा, ऐसे जीता लखनऊ, देखें तस्वीरें

IPL 2024: निकोलस पूरन ने शानदार कप्तानी की और लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में पहली जीत दिलाई. लखनऊ ने शनिवार को पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर 21 रनों से हरा दिया.

By AmleshNandan Sinha | March 31, 2024 12:24 AM

IPL 2024: भारत को तेज गेंदबाजी में एक नया सितारा मिल गया, जिसने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शनिवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स पर 21 रन से जीत दिलाने में सूत्रधार की भूमिका निभाई. वह और कोई नहीं मयंक यादव है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कृणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर आठ विकेट पर 199 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाए. जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली.

Ipl 2024, lsg vs pbks

कृणाल पांड्या ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाये और टीम को दो सौ के करीब जवाब में मयंक की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज की. पंजाब की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी.

Ipl 2024, lsg vs pbks

लियाम लिविंगस्टोन की कमी चौथे नंबर पर महसूस हुई जो चोट के कारण उस क्रम पर नहीं उतरे. वह 17 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे. मयंक यादव ने पंजाब की पारी के 12वें ओवर में टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से डाली.

Ipl 2024, lsg vs pbks

जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा उनकी गेंदों का सामना नहीं कर सके. शिखर धवन ने 50 गेंद में 70 और बेयरस्टो ने 29 गेंद में 42 रन बनाए. पावरप्ले में पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था. धवन ने रवि बिश्नोई को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

Ipl 2024, lsg vs pbks

वहीं बेयरस्टो ने कृणाल को दो छक्के लगाकर 11वें ओवर में पंजाब को 100 के पार पहुंचाया. बिश्नोई ने अगले ओवर में सिर्फ तीन रन दिये जिससे बेयरस्टो ने मयंक की गेंदों को नसीहत देने की सोची और अपना विकेट गंवा बैठे. प्रभसिमरन सात गेंद में 19 रन बनाकर उनका दूसरा शिकार बने. वहीं जितेश भी उनकी रफ्तार का सामना नहीं कर पाए.

Ipl 2024, lsg vs pbks

इससे पहले निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपकर इस मैच में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में खेल रहे केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. एक बार जीवनदान मिलने के बाद भी अर्शदीप की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथ में कैच थमा बैठे.

Ipl 2024, lsg vs pbks

देवदत्त पड्डिकल ने दो चौके लगाये लेकिन सैम कुरेन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे. मार्कस स्टोइनिस (19) ने दो छक्के लगाये लेकिन राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद पूरन मैदान पर उतरे और चाहर को दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बटोरे.

Ipl 2024, lsg vs pbks

डिकॉक ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. स्ट्रेटेजिक टाइम आउट से लखनऊ का रन प्रवाह रूका और डिकॉक को अर्शदीप ने विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों लपकवाया.पूरन को रबाडा ने आउट किया. लेकिन कृणाल ने आते ही हाथ खोलकर खेलना शुरू किया और टीम को मजबूत स्कोर दिया.

Next Article

Exit mobile version