IPL 2024: लगातार आलोचनाओं के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने इंस्टाग्राम कमेंट को किया हाइड

IPL 2024: गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंटस को बुरी तरह हरा दिया. इस हार के बाद फ्रेंचाइजीके मालिक संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल से तीखा संवाद करते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | May 11, 2024 12:57 AM
an image

IPL 2024: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी सीजन की यह सबसे बड़ी हार थी. सनराइजर्स ने लखनऊ को 10 विकेट से रौंद दिया. इस हार के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका केएल राहुल पर बौखलाते नजर आए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और गोयनका को सामाजिक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच गोयनका ने अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के कमेंट को हाइड कर दिया.

संजीव गोयनका की नाराजगी ने फैंस को कर दिया नाराज

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर नाराजगी के बाद प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच भारी नाराजगी है. लखनऊ को सनराइजर्स ने पूरी तरह रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद लखनऊ ने मैच में सनराइजर्स को महज 166 रनों का लक्ष्य दिया था. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने 10 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और आईपीएल के इस सीजन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

Ipl 2024: लगातार आलोचनाओं के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने इंस्टाग्राम कमेंट को किया हाइड 2

GT vs CSK, IPL 2024: एमएस धोनी ने 11 गेंद पर जड़े 26 रन, लेकिन CSK को नहीं दिला पाए जीत

GT vs CSK, IPL 2024: सीएसके के खिलाफ गुजरात ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें लिस्ट

केएल राहुल से बहस करते दिखे गोयनका

मैच के बाद संजीव गोयनका को केएल राहुल और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ तीखी बातचीत करते हुए कैमरे में कैद किया गया. इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद प्रशंसक और विशेषज्ञ एलएसजी के मालिक के व्यवहार से खुश नहीं थे और उन्होंने राहुल के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. इस बीच, घटना को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए गोयनका ने अपने फॉलोअर्स को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर टिप्पणी करने से प्रतिबंधित कर दिया है.

केएल राहुल छोड़ सकते हैं कप्तानी

वहीं, एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि लखनऊ के बाकी बचे दो लीग मैच में केएल राहुल कप्तानी नहीं करेंगे और प्रबंधन को इससे कोई एतराज नहीं है. यह भी तय है कि आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ अपने कप्तान राहुल को रिटेन नहीं करेगी और वह मेगा नीलामी में शामिल होंगे. राहुल आईपीएल में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं. 202 की मेगा नीलामी में लखनऊ ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में खरीदा था. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले दो मैच में शायद निकोलस पूरन टीम की बागडोर संभालेंगे.

मोहम्मद शमी ने की आलोचना

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी संजीव गोयनका के इस व्यवहार की आलोचना की है और कहा कि करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं. अगर ये चीजें कैमरे के सामने होती हैं और आप स्क्रीन पर ऐसी प्रतिक्रियाएं देखते हैं, तो यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि आपका एक दिन होना चाहिए बात करने का. ये संदेश बहुत गलत जाता है. शमी ने यह भी कहा कि बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर होनी चाहिए थी.

Exit mobile version