IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के नये सीजन में क्रिकेटअे अलावा किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह मुंबई इंडियंस की कप्तानी में परिवर्तन को लेकर है. मुंबई से सीजन से पहले हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और अपने पुराने खिलाड़ी को रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान बना दिया. फ्रैंचाइजी से इस फैसले ने रोहित और एमआई के फैंस को नाराज कर दिया. सीजन के शुरुआती तीन मुकाबलों में स्टेडियम के अंदर पर इस नाराजगी का बानगी दिखी. फैंस ने जमकर पांड्या को ट्रोल किया और मैच के दौरान काफी हूटिंग की. मुंबई ने अपने तीन शुरुआती मुकाबले गंवा भी दिए. कप्तानी परिवर्तन के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित अगले सीजन में किसी और टीम की ओर से खेलते दिखेंगे.
IPL 2024: आईपीएल 2025 से पहले होगा मेगा ऑक्शन
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा. मेगा नीलामी में अक्सर टीम समीकरण बदल जाते हैं. अधिकतर खिलाड़ी रिलीज होकर नीलामी में हिस्सा लेते हैं. रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक दिलचस्प टिप्पणी की. टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने कहा कि सीजन के अंत में यह रोहित की कॉल है. वह जहां भी जाना चाहेंगे, वह जाएंगे. पूरी टीम उन्हें पसंद करेगी और उन्हें कप्तान बनाएगी. मुझे यकीन है कि वह जिस भी फ्रेंचाइजी के पास जाएंगे, वहां उन्हें यहां से बेहतर सम्मान और व्यवहार मिलेगा.
मयंक यादव पर है चयनकर्ताओं की नजर, टी20 वर्ल्ड कप टीम में मिल सकता है मौका
IPL 2024: वानखेड़े स्टेडियम में भी हुआ हार्दिक का विरोध
रोहित के कप्तानी से हटने के बाद मुंबई ने जिस भी स्टेडियम में अपना मैच खेला, वहां उसे भीड़ की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. यहां तक कि वानखेड़े स्टेडियम में भी फैंस ने हूटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम इंडिया के कप्तान को साइन कर सकती है. फ्रेंचाइजी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में एलएसजी को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में रोहित शर्मा को लेकर रूचि दिखाते सुना जा सकता है.
IPL 2024: लखनऊ के कोच ने कही यह बात
इस वीडियो में साक्षात्कार लेने वाले शख्स ने एलएसजी कोच जस्टिन लैंगर से यह पूछा कि अगर वह किसी को भी साइन कर सकते हैं तो वह किस खिलाड़ी को साइन करना चाहेंगे. फिर लैंगर ने उसी से सवाल पूछा कि आपको क्या लगता है. तब उसने कहा कि क्या आपको लगता है कि आप रोहित शर्मा को पा सकते हैं. लैंगर ने अपने चेहरे पर आश्चर्यजनक भाव दिखाते हुए कहा कि रोहित शर्मा. हा हा हा. हम उसे मुंबई से लाने जा रहे हैं. खैर, बेहतर होगा कि आप वार्ताकार बनें.