IPL 2024: डेविड विली की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स ने न्यूजीलैंड के इस स्टार को किया टीम में शामिल
IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को टीम में शामिल किया है. उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली की जगह ली है, जो निजी कारणों से बाहर हो गए हैं.
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली के प्रतिस्थापन के रूप में मैट हेनरी को टीम में शामिल किया है. विली निजी कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को एलएसजी ने उनके बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये में खरीदा. हेनरी के पास आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने 2017 में पंजाब किंग्स के लिए दो मैच खेले थे. हेनरी उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे थे. हेनरी ने 17 टी20 आई में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 20 विकेट लिए हैं. उन्होंने 82 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 141 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 25 टेस्ट मैचों में 95 विकेट लिए हैं.
IPL 2024: लखनऊ का मुकाबला पंजाब से
लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है. शनिवार को लखनऊ का मुकाबला पंजाब किंग्स से है. हेनरी के आने से टीम को कुछ फायदा होने की उम्मीद है. लखनऊ ने इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ की थी. उस मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. अब केएल राहुल दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी टीम की गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास जरूर करेंगे.
IPL 2024: राजस्थान से हारा था लखनऊ
लखनऊ और राजस्थान के मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने लखनऊ की ओर से दो विकेट चटकाए. रवि बिश्नोई और मोहसिन खान ने एक-एक विकेट लिया. अब हेनरी के आने से टीम में और अधिक मजबूती मिलेगी. विली ने पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया और आईपीएल से भी चूक गए. वह इस सीजन में लखनऊ टीम से हटने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले मार्क वुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया था.
IPL 2024: निकोलस पूरन और केएल राहुल ने जड़ा था पचासा
पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 194 रनों का लक्ष्य दिया था. निकोलस पूरन (64*) और केएल राहुल (58) के अर्धशतकों के बावजूद लखनऊ 20 ओवर में 173/6 तक ही पहुंच सका. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए. राजस्थान की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान संजू सैमसन की 52 गेंद पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली. रियान पराग ने भी अच्छा फॉर्म दिखाया और 29 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली.