Loading election data...

IPL 2024: मयंक यादव ने डाली टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद, भारत को मिल गया नया सितारा

IPL 2024 का शनिवार 30 मार्च को 11वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स खेला गया. मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं मैच के दौरान आईपीएल में डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद डाली.

By Vaibhaw Vikram | March 31, 2024 9:31 AM

IPL 2024 का शनिवार 30 मार्च को 11वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स खेला गया. मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ ने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया और पंजाब को मुकाबले में 21 रन से मात दे दी. वहीं मैच के दौरान मयंक यादव ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी. मयंक यादव ने अपने आईपीएल के डेब्यू मुकाबले में आईपीएल 2024 सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में मयंक 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मयंक ने अपने पहले ओवर में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी और फिर शिखर धवन के दूसरे ओवर की पहली गेंद 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच कर सभी को चौंका दिया, जो आईपीएल 2024 सीजन की सबसे तेज गेंद थी.

IPL 2024: डेब्यू में घबराहट होती है: मयंक

मयंक यादव ने मैच के बाद हुए प्रेजेंटेशन में कहा, ‘मैंने हमेशा दूसरों से सुना है कि डेब्यू में घबराहट होती है, लेकिन पहली गेंद के बाद यह घबराहट दूर हो जाती है. फिर मैंने अपना खेल दिखाना शुरू किया. जितना संभव हो सका मैंने उतनी गति से गेंदबाजी की. शुरुआत में गति को मिश्रित करने का विचार था लेकिन विकेट से मदद मिली और कप्तान ने मुझे बिना डरे गेंदबाजी करने के लिए कहा. पहला विकेट पसंदीदा था.  पिछले सीजन में चोट से उबरना कठिन था, मैंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कम उम्र में डेब्यू करने का लक्ष्य लेकिन चोटिल होने के कारण मैं पिछले सीजन में खेल नहीं सका.

IPL 2024: मयंक ने झटके तीन विकेट

अपने डेब्यू मैच के दौरान मयंक यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं मोहसिन खान ने चार ओवर में 34 रन देते हुए दो विकेट चटकाए. इसके साथ ही टीम ने इस मुकाबले को 21 रन से जीत लिया. वहीं बात की जाए अफगानिस्तान के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की तो, मैच में वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 43 रन लुटाए.  नवीन-उल-हक को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

Next Article

Exit mobile version