अभी भी बाहर नहीं हुई है MI, 7 हार के बाद भी ऐसे प्लेऑफ में बना सकती है जगह
IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है. बता दें, मुंबई अभी भी अंतिम चार में जगह बना सकती है. चलिए जानते हैं इसके पीछे का पूरा समीकरण.
IPL 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 145 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा लखनऊ सुपर जायंट्स ने आसानी से कर लिया. वहीं ये मुंबई इंडियंस की सातवीं हार थी. इस हार के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 10 मैचों में सिर्फ छह प्वाइंट्स के बावजूद मुंबई अभी भी अंतिम चार में जगह बना सकती है. चलिए जानते हैं इसके पीछे का पूरा समीकरण.
इस तरफ प्लेऑफ में पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस
बता दें, इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले हुए 10 मुकाबलों में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर काबिज है. जहां से टीम की प्लेऑफ की रताह काफी मुश्किल लग रही है. यदि मुंबई को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो टीम को अब बचे हुए सभी चार मैचों में सिर्फ जीत नहीं, बल्कि धमाकेदार जीत चाहिए होगी. मुंबई अगर ऐसा करने में सफल रहती है, तो टीम के इस स्थिति में कुल पॉइंट 14 हो जाएंगे.
प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल
बाकी बचे सभी मुकाबलों में यदि, मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज कर भी ली तो, टीम को मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की कोई गारंटी नहीं है. मुंबई को चारों मैच जीतने के बाद भी बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. जिसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल है. टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किस्मत का भी साथ चाहिए होगा.
IPL 2024: मैच में लगा विकेट का पतझड़
खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से शुरुआती सभी बल्लेबाजों ने खबर प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे स्टार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का खाता ही नहीं खुला उन्हें शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौटना पड़ा.
IPL 2024: लखनऊ के गेंदबाजों ने मचाया तहलका
मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली लखनऊ की टीम ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया. लखनऊ के गेंदबाजों ने मुंबई पर शुरू से ही फंदा कस रखा था. गेंदबाजी के दौरान मोहसिन खान ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं नवीन उल हक, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस के खाते में एक-एक विकेट आए. इस तरह की बॉलिंग के दम पर लखनऊ का पलड़ा मैच में शुरू से भारी नजर आया.