IPL 2024 में आज (7 अप्रैल) फिर एक बार दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. मुंबई और दिल्ली टीम के प्रदर्शन की बात करें तो, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मुंबई ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं और टीम को तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो, दिल्ली ने आईपीएल 2024 में अभी तक कुल चार मुकबल खेले हैं और टीम को इन चार में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम ने एक मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की है. आज दिल्ली अपना पांचवां और मुंबई अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 18 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने और 15 मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. एक भी मुकाबला बिना नतीजा का नहीं रहा है. दोनों टीम आज अपना 34वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. अब देखना ये हैं कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
AccuWeather के अनुसार, मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा. यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा. वहीं आर्द्रता 36% के आसपास रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देख कर ये साफ प्रतीत हो रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. सीमित ओवरों वाले मैचों में यहां की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों का साथ देती है. इस मैदान पर छोटी बाउंड्री के कारण उच्च स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. टॉस जीतने पर टीमें पहले गेंदबाजी करना चुन सकती हैं. यहां अब तक खेले गए 112 आईपीएल मैचों में से 62 मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं.
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) ), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, यश ढुल, कुलदीप यादव, रिकी भुई, झाय रिचर्डसन, शाई होप, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा
IPL 2024: मुंबई इंडियंस टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), पीयूष चावला, टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, विष्णु विनोद, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, मोहम्मद नबी, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज