IPL 2024, MI vs GT: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

IPL 2024 MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. शुभ्मन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करेगी.

By AmleshNandan Sinha | March 24, 2024 8:48 PM
an image

IPL 2024, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हो रहा है. दोनों ही धाकड़ टीमें हैं. यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. रोहित शर्मा केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. हार्दिक का सामने उसी टीम से है, जिसकी उन्होंने दो सीजन में कप्तानी की है. पहले सीजन में गुजरात को हार्दिक ने ही ट्रॉफी दिलाई थी. दूसरे सीजन में भी गुजरात की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा थाा. 2023 में आईपीएल के लिए हुई मिनी नीलामी से पहले मुंबई ने अपने पुराने खिलाड़ी हार्दिक को गुजरात से ट्रेड किया और अपनी टीम का कप्तान बना दिया. गुजरात ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया है. दोनों टीमें अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाह रही होंगी.

IPL 2024, MI vs GT: शुभमन गिल ने कही यह बात

टॉस हारने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं. एक ऐसे स्टेडियम में कप्तानी करते हुए, जहां मेरी बहुत सारी यादें हैं. यह हमारी ताकतों में से एक रही है, पिछले कुछ सीजन में हमें प्रशंसकों से जो समर्थन मिला है वह हमारे लिए जबरदस्त रहा है. मैं इस खेल से एक सप्ताह पहले यहां आया था, एक अभ्यास मैच खेला, कुछ अभ्यास सत्र किए. हर खिलाड़ी अच्छा दिख रहा है, हर कोई फिट दिख रहा है. हमें जीटी के लिए डेब्यू करने वाले तीन खिलाड़ी मिले हैं, उमेश भाई, स्पेंसर और उमरजई. ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो इस सीजन के अंत में पदार्पण करेंगे. अंडर-19 से सुशांत हैं. साई सुदर्शन पिछले कुछ सत्रों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

IPL 2024, MI vs GT: हार्दिक पांड्या ने कही यह बात

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा पिच नजर आ रहा है. ओस आने पर यह बेहतर हो सकता है. वापस आकर अच्छा लग रहा है. मेरा जन्मस्थान गुजरात है. गुजरात में बहुत सफलता मिली. भीड़ और इस राज्य का बहुत आभारी हूं. मेरा क्रिकेटिंग जन्म मुंबई में हुआ, इसलिए वापस आकर वास्तव में अच्छा लग रहा है. लगभग दो सप्ताह हो गए, हमने शिविर शुरू किया. लड़के वहां जाकर प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं. हमारे पास अद्भुत अभ्यास मैच और अभ्यास नेट थे. सभी अच्छे लग रहे हैं. उत्साह एक अलग एहसास है. हमारे पास चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और सात बल्लेबाज हैं.

IPL 2024, MI vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट प्लेयर : बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, नूर अहमद.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड.
इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी.

IPL 2024, MI vs GT: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रित बुमरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस, क्वेना मफाका, नमन धीर.
गुजरात टाइटंस टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, दर्शन नालकंडे, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा.

Exit mobile version