Loading election data...

IPL 2024: MI vs RCB मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 का आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

By Vaibhaw Vikram | April 11, 2024 12:57 PM

IPL 2024 का आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. बता दें मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है. मुंबई की टीम ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को तीन मुकाबलों में हर ओर एक मुकाबले में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल पर मौजूदा समय में आठवें स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम ने एक मुकाबले में जीत मिली है. अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से मात देकर जीत दर्ज की थी. आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना छठा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. वहीं मुंबई इंडियंस का यह पांचवां मुकाबला है. अब देखना ये हैं कि कौन सी टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से मुंबई ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने 14 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है. आज दोनों टीमों के बीच 35वां मुकाबला खेला जाएगा. अब देखना यह हैं कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में मैच के दौरान आज का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. आर्द्रता 65-75 प्रतिशत के बीच होगी, जिसका मतलब है कि दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच की मदद मुख्य तौर पर  बल्लेबाजों को मिलती है. जहां गेंद आमतौर पर बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है. हाई-प्रोफाइल ‘हिटर्स’ की उपस्थिति को देखते हुए आज रात एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मैदान पर सभी टीमें लक्ष्य का पीछा करना अधिक पसंद करती है. संभावना जताई जा रही है कि टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुन सकती है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई , महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्ज़ारी जोसेफ, विल जैक्स, अनुज रावत, मनोज भंडागे, आकाश दीप, राजन कुमार

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस

Next Article

Exit mobile version