IPL 2024, MI vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

IPL 2024, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई की टीम इसका फायदा जरूर उठाना चाहेगी. मुंबई को अब भी पहली जीत का इंतजार है.

By AmleshNandan Sinha | April 1, 2024 7:29 PM
an image

IPL 2024, MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. मुंबई का लक्ष्य अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा स्कोर करने का होगा. मुंबई अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है. दो हार के बाद मुंबई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. आज एक रोमांचक मुकाबाला देखने को मिल सकता है.

IPL 2024: दोनों कप्तानों ने कही यह बात

टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने की योजना बना रहे थे. इस खेल का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है. हम हमेशा भविष्य की ओर देखते हैं, प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत है. मैं उस ब्रांड की क्रिकेट खेलने का इंतजार कर रहा हूं जिसका हर कोई आनंद लेता है. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. संजू सैमसन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. विकेट ताजा लग रहा है. तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. संदीप की जगह बर्गर को टीम में लाया गया है.

IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका.
इंपैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर : रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक.

IPL 2024: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, केशव महाराज, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, शुभम दुबे, कुणाल सिंह राठौड़.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, डेवाल्ड ब्रेविस.

Exit mobile version