14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024, MI vs SRH: क्वेना मफाका ने डेब्यू में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले तीसरे युवा विदेशी खिलाड़ी बने

IPL 2024, MI vs SRH: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका ने डेब्यू किया. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच डाला है. सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

IPL 2024, MI vs SRH: दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने 17 वर्ष और 354 दिन में आईपीएल में डेब्यू किया. जबकि आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान टॉप पर हैं. मुजीब ने 17 वर्ष और 11 दिन में आईपीएल में डेब्यू किया था. जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर नेपाल के युवा खिलाड़ी संदीप लामिछाने हैं. लामिछाने ने आईपीएल में जब डेब्यू किया था, उस समय उनकी उम्र केवल 17 वर्ष और 283 दिन था. सबसे कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी क्वेना मफाका बन गए हैं. उन्होंने 17 वर्ष, 354 दिन में डेब्यू किया.

आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी

17 वर्ष, 11 दिन – मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस बनाम डीसी, 2018)
17 वर्ष, 283 दिन – संदीप लामिछाने (डीसी बनाम आरसीबी, 2018)
17 वर्ष, 354 दिन – क्वेना मफाका (एमआई बनाम एसआरएच, 2024)
18 वर्ष, 103 दिन – नूर अहमद (जीटी बनाम आरआर, 2023)
18 वर्ष, 170 दिन – मिशेल मार्श (डेक्कन चार्जर्स बनाम आरसीबी, 2010)

मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने क्वेना मफाका

दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में टॉप पर रसिख सलाम हैं, जिसने 17 वर्ष, 353 दिन में डेब्यू किया था.
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
17 वर्ष, 353 दिन – रसिख सलाम बनाम डीसी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2019
17 वर्ष, 354 दिन – क्वेना मफाका बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
18 वर्ष, 117 दिन – सौरभ तिवारी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2008
18 वर्ष, 232 दिन – मनीष पांडे बनाम केकेआर, कोलकाता, 2008
18 वर्ष, 342 दिन – डेवाल्ड ब्रेविस बनाम केकेआर, पुणे, 2022

डेब्यू मैच में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड

क्वेना मफाका को भले ही आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन यह उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 66 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

0/70 (4) – बेसिल थम्पी (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018
0/69 (4) – यश दयाल (जीटी) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023
0/66 (4) – ईशांत शर्मा (एसआरएच) बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2013
0/66 (4) – मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2019
1/66 (3.5) – अर्शदीप सिंह (पीबीकेएस) बनाम एमआई, मोहाली, 2023
0/66 (4) – क्वेना मफाका (एमआई) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024

Also Read: हैदराबाद बनाम मुंबई मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी, टोटल स्कोर से लेकर साझेदारी तक कई कीर्तिमान बने

Also Read: हैदराबाद ने 277 रन बनाकर आईपीएल का नया रिकॉर्ड बनाया, आरसीबी को पीछे छोड़ा

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें