IPL 2024: मोहम्मद शमी का सामने आया फिटनेस अपडेट, जानें कैसी है हेल्थ
IPL 2024 के बीच मोहम्मद शमी का फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. तो आइए जानते हैं क्या कहता है उनका लेटेस्ट फिटनेस अपडेट और कब तक शमी मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
भारत में अभी सभी क्रिकेट प्रेमीयों के ऊपर आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फीवर चढ़ा हुआ है. वहीं इस बीच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो अपनी चोट की वजह से इस सीजन में नहीं खेल पा रहे हैं. अब आईपीएल 2024 के बीच उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें, मोहम्मद शमी भारतीय सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद शमी मैदान पर वापस नहीं आ सके. दरअसल इंजरी के चलते शमी बीते कुछ वक्त से क्रिकेट से दूर हैं. उन्हें एड़ी में चोट लगी थी और इसी चोट के साथ वह विश्व कप खेले थे. तो आइए जानते हैं क्या कहता है उनका लेटेस्ट फिटनेस अपडेट और कब तक शमी मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
IPL 2024: ट्रैक पर वापसी का भूखा: शमी
बता दें, शमी ने अपनी हेल्थ अपडेट देने के लिए ‘एक्स’ का सहारा लिया. उन्होंने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ट्रैक पर वापस और सफलता के लिए भूखा. राह मुश्किल हो सकती है, लेकिन मंजिल सार्थक है.’ फोटो में शमी सहारे की मदद से खड़े हैं और उन्होंने शॉर्ट्स और यलो टी-शर्ट पहनी हुई है.
IPL 2024: शमी जल्द करेंगे वापसी
बता दें, शमी ने 26 फरवरी को सर्जरी करवाई थी. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले शमी पर अपडेट देते हुए बताया था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से बाहर रहेंगे. इसके अलावा बोर्ड ने इस बात को भी साफ किया था कि भारतीय पेसर जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वहीं इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि मैदान पर कब उनकी वापसी होगी.
IPL 2024: वनडे विश्व कप 2023 में झटके थे 24 विकेट
शमी भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर निकाल के सामने आए. शुरुआती चार मुकाबले में अपनी टीम से बाहर रहने के बाद ने पांचवें मुकाबले में भारत के प्लेइंग 11 में वापसी की. शमी ने वनडे विश्व कप के दौरान कुल 7 मुकाबले खेले और सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए. शमी ने 10.70 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए, जिसमें उनका बेस्ट 7/57 का रहा.