IPL 2024: एमएस धोनी का 10 साल पुराना पोस्ट वायरल, हार के बावजूद सीएसके फैंस ने मनाया जश्न

IPL 2024: रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. एमएस धोनी इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने आए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

By AmleshNandan Sinha | April 1, 2024 5:53 PM

IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद भी सीएसके के फैंस जश्न मना रहे थे. इसकी वजह थी एमएस धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. पूर्व सीएसके कप्तान आखिर के ओवरों में बल्लेबाजी करने आए और 16 गेंद पर नाबाद 37 रन जड़ दिए. धोनी ने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. फैंस को पहले ही मैच से धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था, लेकिन धोनी तीसरे मैच में बैटिंग करने आए. इससे पहले हुए दो मैचों में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. धोनी के मैदान पर उतरते ही विजाग की भीड़ खड़ी हो गई और उनके नाम का शोर मचाने लगी.

IPL 2024: धोनी ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका

पहली ही गेंद पर एमएस धोनी ने मुकेश कुमार को चौका लगाया और फिर लगातार बड़े हिट लगाए. हालांकि सीएसके 20 रनों से मैच हार गई, लेकिन धोनी ने सुनिश्चित किया कि दर्शकों का अपनी आतिशबाजी से भरपूर मनोरंजन करेंगे. इसके बाद धोनी का एक 10 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इस पोस्ट में धोनी ने लिखा था कि मैच कोई भी टीम जीते, मेरा काम दर्शकों का मनोरंजन करना है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

IPL 2024: दिल्ली ने चेन्नई को दिया 192 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से 191 रन बनाए. वॉर्नर ने 52 रनों की पारी खेली. इस सीजन में पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने भी 27 गेंद पर 42 रन बनाए. पंत ने 32 गेंद पर 51 रनों की तेज पारी खेली. चोट के बाद वापसी करने के बाद पंत का यह पहला अर्धशतक है. मिचेल मार्श 18 रन बनाकर आउट हुए.

IPL 2024: 20 रनों से हारा सीएसके

चेन्नई को जीत के लिए 20 ओवर में 192 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 20 रन से पिछड़ गई. सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र पावर प्ले में ही आउट हो गए. अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर भरोसेमंद पारी खेली. उन्होंने टीम के लिए 30 गेंद पर 45 रन बनाए. डेरिल मिचेल के बल्ले से भी 34 रन निकले. शिवम दुबे कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 17 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने अंत तक लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

Next Article

Exit mobile version