Loading election data...

इस वजह से एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे जल्दी, जानें क्या है कारण

IPL 2024: पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में एमएस धोनी काफी देर से बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए थे. जिसके पीछे की वजह निकल के सामने आयी है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

By Vaibhaw Vikram | May 7, 2024 4:16 PM
an image

IPL 2024 अब अपने अंतिम चरण के तरफ प्रस्थान कर रहा है. अभी तक हमने चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में 11 मुकाबले खेलते हुए देखें. जिसमें से चेन्नई ने छह मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना किया है. वहीं 11 मुकाबलों में से नौ मुकाबलों में एमएस धोनी मैदान में बल्लेबाजी के लिए आते हुए नजर आए. बता दें एमएस धोनी अभी तक इस सीजन में दो बार आउट हुए हैं. पिछले मुकाबले में एमएस धोनी पंजाब के खिलाफ बोल्ड आउट होते हुए नजर आए थे. वहीं उससे पहले एमएस धोनी पंजाब के ही खिलाफ अपने होम ग्राउंड में रन आउट होते हुए नजर आए थे. एमएस धोनी पिछले मुकाबले में अपने बैटिंग ऑर्डर के कारण काफी ट्रोल किये गए थे. वह पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में नौवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए. ऐसा पहली बार देखने को मिला की एमएस धोनी इतने पीछे बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए हो. जिसे देखकर हरभजन सिंह और इरफान पठान उनके इस फैसले से काफी नाराज दिखे और खूब सुनाया. हालांकि, उनके इस फैसले की असल सच्चाई अब सामने आ गई है, जिसे जानकर दोनों क्रिकेटर्स को अपने बयान पर पछतावा होगा.

IPL 2024: इस वजह से अंतिम ओवर्स में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं धोनी

एमएस धोनी का ये फैसला कोई रणनीति नहीं बल्कि मजबूरी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी लेग मसल यानी पैरों की मांसपेशियां फट गई हैं, जिससे उन्हें को मूवमेंट करने में दिक्कत हो रही है. इसलिए वो प्रैक्टिस के दौरान भी नहीं दौड़ते हैं और ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री मारने की प्रैक्टिस करते हैं. टीम के सूत्रों ने बताया कि धोनी को ये परेशानी टूर्नामेंट शुरू होने के साथ ही आ गई थी. इसके बावजूद वो टीम के लिए खेलते रहे. अब वजह जानकर लगता है कि धोनी की आलोचना करने वाले दोनों दिग्गज उनके साथ इतना खेलने के बावजूद उन्हें अच्छे से नहीं जानते हैं.

IPL 2024: पठान और हरभजन ने की थी जमकर आलोचना

पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने क्या आए, चारों तरफ हंगामा मच गया. जिसके बाद इरफान पठान और हरभजन सिंह ने इनकी जमकर आलोचना की थी. इरफान पठान ने एमएस धोनी की आलोचना करते हुए कहा था कि एमएस धोनी इस तरह की हरकत करके अपनी टीम को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे अच्छा ये होगा कि एमएस धोनी अब ना खेलें और अपनी जगह किसी तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कर दे. लेकिन अब यह सच निकल के सामने आ रहा है कि किस वजह से एमएस धोनी ने अपने से पहले शार्दुल ठाकुर को मैदान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था.

IPL 2024: इस वजह से बाहर नहीं बैठ रहे हैं धोनी

सभी के मन में ये सवाल उठ रही है कि जब एमएस धोनी इतने कष्ट में हैं तो फिर वह मैच से बाहर क्यों नहीं बाथ रहे हैं. दर्द के बाद भी वह खेल ही क्यों रहे हैं. उन्हें किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहिए. इसके जवाब में टीम से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि धोनी की आलोचना करने वालों को पता भी नहीं है कि वो टीम के लिए कितनी बड़ी कुर्बानी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि ‘माही’ ने भी ऐसा सोचा था लेकिन टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन कॉनवे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. इसलिए धोनी अपने दर्द को दरकिनार करते हुए दवा लेकर लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं.

Exit mobile version