IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 22 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच मुकाबला हो रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम 137 के स्कोर पर सिमट गई. विकेट के पीछे चीते के समान फुर्ती दिखाने वाले सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सोमवार को एक आसान कैच छूट गया. वह कैच किसी और खिलाड़ी का नहीं, बल्कि केकेआर के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का था. जब धोनी के दस्ताने से छिटककर गेंद दूर जा गिरी, तब पूरे स्टेडियम में खामोशी छा गई. हालांकि धोनी ने तुरंत गेंद कलेक्ट किया और बल्लेबाजों को एक भी रन नहीं लेने दिया. रसेल इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 10 गेंद पर 10 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हो गए.
IPL 2024: 18वें ओवर में घटी घटना
एमएस धोनी के कैच छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना मुस्तफिजुर रहमान के 18वें ओवर में हुआ. बांग्लादेश के स्टार ने एक धीमी ऑफ-कटर गेंद फेंकी. केकेआर के आंद्रे रसेल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर एमएस धोनी के दाईं ओर चली गई. धोनी ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई, लेकिन गेंद उनके ग्लब्स से टकराकर दूर चली गई. मुस्तफिजुर रहमान इससे थोड़े नाखुश दिखे, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. पूरे स्टेडियम में उस समय सन्नाटा पसर गया.
IPL 2024: सीएसके के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन
सोमवार के मुकाबले में सीएसके के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट चटकाए और केकेआर को घुटने पर ला दिया. केकेआर एक शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और 20 ओवर में अपने नौ विकेट खोकर केवल 137 रन ही बना सका. सीएसके की ओर से जडेजा ने सबसे किफायती गेंदबाजी भी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन दिए. शार्दुल ठाकुर सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 27 रन लुटाए.
IPL 2024: जडेजा और देशपांडे ने चटकाए 3-3 विकेट
जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (3/33) ने भी तीन बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि मुस्तफिजुर रहमान (2/22) ने दो विकेट लिए. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत ही नियंत्रित गेंदबाजी प्रदर्शन किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और दो में जीत हासिल की है. जबकि केकेआर ने अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन सीएसके को एक आसान लक्ष्य मिला है.