IPL 2024: इस नियम के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आ रहे एमएस धोनी, कोच ने बताई वजह

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक दो मुकाबले खेल लिए है. परंतु अभी तक एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं आए है. टीम मैनेजमेंट के तरफ से हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजह सभी को बताई है.

By Vaibhaw Vikram | March 28, 2024 9:23 AM

IPL 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ हुआ. मुकाबले में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं एमएस धोनी चार विकेट गिरने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए. जिसका सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था. वहीं चेन्नई का दूसरा मुकाबला गुजरात के साथ खेला गया. इस मुकाबले में भी चेन्नई की टीम ने जीत दर्ज करते हुए अपनी जगह पॉइंट्स टेबल पर मजबूत कर ली. वहीं गुजरात के साथ खेले गए मुकाबले में भी छह विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान पर नहीं आए. सभी आस लगाए बैठे थे की एमएस धोनी गुजरात के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. बता दें, धोनी के लिए टीम मैनेजमेंट और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक खास प्लान बनाया है. वो धोनी को 8वें नंबर पर उतारना चाहते हैं, ताकी शानदार अंदाज में मैच फिनिश हो सके. ऐसे में धोनी की बैटिंग के बीच में इम्पैक्ट प्लेयर नियम आ रहा है. यह बात खुद चेन्नई टीम के बैटिंग कोच माइकल हसी ने स्वीकार की है.

IPL 2024: हमने धोनी का बैटिंग ऑर्डर नीचे किया है: हसी

हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से बात करने के बाद ही हमने धोनी का बैटिंग ऑर्डर को नीचे किया है. नए रूल के के कारण सभी टीम में एक इम्पैक्ट प्लेयर को जगह दी गई है. जिसके वजह से टीम में काफी बल्लेबाज हो जा रहे है. जिसके कारण टीम को मजबूती भी मिल रही है. वहीं बात की जाए एमएस धोनी के बल्लेबाजी की तो इस कारण से हमने एमएस धोनी को नंबर आठ पर रखा है. धोनी इस वक्त नेट्स में अच्छी बैटिंग कर रहे हैं.’

IPL 2024: अटैकिंग गेम नहीं छोड़ना है: फ्लेमिंग

उन्होंने अपनी बातों को आगरेर रखते हुए कहा, ‘बैटिंग ऑर्डर में इतनी गहराई होने के कारण खिलाड़ियों को अटैकिंग गेम खेलने के लिए खुली छूट दी गई है. यह साफ कह दिया गया है कि यदि टॉप ऑर्डर थोड़ा भी कन्फ्यूजन हो तो उन्हें बस अटैक करना है. इस बीच यदि खिलाड़ी आउट भी होते हैं तो उन्हें पूरा सपोर्ट मिलेगा, लेकिन अटैकिंग गेम नहीं छोड़ना है. फ्लेमिंग का सभी खिलाड़ियों को एक ही आदेश है, हमें बस तेज खेलना है और इसी तरह खेलते रहना है.’

Next Article

Exit mobile version