IPL 2024: मैच में एमएस धोनी ने बनाए अद्भुत ‘500’

IPL 2024: एमएस धोनी ने आईपीएल में आखिरी चार गेंद में तीन छक्के और एक डबल के साथ 20 रन बनाए. बता दें, चेन्नई ने इस मुकाबले को 20 रन से ही अपने नाम किया है. यानी एमएस धोनी के द्वारा उस चार गेंद में बनाए गए 20 रन चेन्नई के लिए अति महत्वपूर्ण साबित हुए.

By Vaibhaw Vikram | April 15, 2024 10:13 AM

IPL 2024 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की.  मैच में किसी खिलाड़ी ने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी तो, वो है एमएस धोनी. एमएस धोनी ने आईपीएल में आखिरी चार गेंद में तीन छक्के और एक डबल के साथ 20 रन बनाए. बता दें, चेन्नई ने इस मुकाबले को 20 रन से ही अपने नाम किया है.  यानी एमएस धोनी के द्वारा उस चार गेंद में बनाए गए 20 रन चेन्नई के लिए अति महत्वपूर्ण साबित हुए. वहीं बात करें चेन्नई की गेंदबाजी कि तो, मुकाबले में चेन्नई के तरफ से मथीश पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित ने मैच में नाबाद शतक भी जड़ा पर वह अपनी टीम को जीत ना दिला सके. मैच में रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के की मदद से 105 रन बनाए.  मगर रोहित की यह नाबाद शतकिए पारी एमएस धोनी के बनाए गए 20 रन के सामने फींकी पड़ गई.

IPL 2024: एमएस धोनी ने फैंस को दिया बॉल

मैच में रन बनाने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान  एमएस धोनी ने अपने फैंस को  सीढ़ियों पर गिरी बॉल दी. एमएस धोनी ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान चार गेंद खेली. धोनी ने चार गेंदों में 20 रन की पारी खेली. एमएस धोनी पारी खेलने के बाद जब पवेलियन वापस जा रहे थे, तो उन्होंने स्टैंड में मौजूद एक बच्ची को एक अनोखा गिफ्ट दिया. वापस जाने के क्रम में धोनी ने बच्ची को गिफ्ट के तौर पर मैच बॉल दी.

IPL 2024: एमएस धोनी ने 500 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

मैच में एमएस धोनी ने आखिरी चार गेंद में तीन छक्के और एक डबल के साथ 20 रन बनाए. इस दौरान एमएस धोनी की स्ट्राइक रेट 500 का था. जिसे देखकर सभी हैरान हो गए. एमएस धोनी ने मैदान में उतरते हार्दिक पांड्या की तीन गेंद में तीन छक्के जड़े. जिसके बाद पहली पारी और हार्दिक की आखिरी गेंद पर डबल लिए और मुंबई को 207 रनों का लक्ष्य दिया.

IPL 2024: रहमान ने लपका जगलिंग कैच

मैच के दौरान मुस्तफिजुर रहमान ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका. रहमान ने इस कैच की बदौलत सूर्यकुमार यादव को शून्य पर आउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी. वहीं टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा. वहीं मथीशा पथिराना के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पथिराना ने शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी, सूर्यकुमार ने थर्ड मैन पर फील्डर के ऊपर से अपर कट खेला. थर्ड मैन पर खड़े मुस्तफिजुर ने गेंद को बाउंड्री के अंदर रखा और चतुराई से गेंद को बाउंड्री के अंदर रखा. उन्होंने गेंद को हवा में उछाला, फिर बाउंड्री के बाहर जाकर अंदर आए और कैच कंप्लीट किया.

IPL 2024: तुषार देशपांडे ने रोहित को दिया जीवनदान

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने मैच के दौरान रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया. यह कैच ड्रॉप रोहित शर्मा के लिए जीवनदान साबित हुआ. 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा के सामने रोहित ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेला. वहां फील्डिंग कर रहे तुषार देशपांडे रोहित के कैच को पाकड़ने के लिए आगे बढ़े पर उनके हाथ से गेंद छटक गई और सीधे सीमा रेखा को पार कर गई और रोहित को जीवनदान मिल गया.

Next Article

Exit mobile version