28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: पुराने अंदाज में नजर आए एमएस धोनी, मात्र 16 गेंद में ठोक डाले 37 रन

IPL 2024 में रविवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में एमएस धोनी भी पहली बार बल्लेबाजी के लिए आये. एमएस धोनी बल्लेबाजी के दौरान वही पुराने अंदाज में नजर आये. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 231.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

IPL 2024 में रविवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच खेला गया. मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) भी पहली बार बल्लेबाजी के लिए आये. एमएस धोनी बल्लेबाजी के दौरान वही पुराने अंदाज में नजर आये. बता दें एमएस धोनी तो टीम को जीत तो नहीं दिला पाए पर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 16 गेंद में नाबाद 37 रन की आतिशी पारी खेली. उनकी पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल है. आखिरी ओवर में एमएस धोनी ने दो छक्का और दो चौका जड़ा. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने पहले मैच में एमएस धोनी ने 231.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं इसके अलावा एमएस धोनी ने इस मैच के दौरान दो और रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने विकेट के पीछे से 300 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान टी20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 7000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL 2024: धोनी के नारों से गूंजा स्टेडियम

एमएस धोनी को आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने आता देख पूरा स्टेडियम खुश हो गया. 17वें ओवर में जैसे ही धोनी ने मैदान में एंट्री की पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज गया. सीएसके को जीत के लिए 23 गेंद में 72 रन बनाने थे. ऐसे में धोनी ने मुकेश कुमार के खिलाफ पहली गेंद पर चौका जड़कर शुरुआत की और दर्शकों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया.

IPL 2024: खलील अहमद को धोनी ने जड़ा पहला छक्का

धोनी ने अपनी पारी का पहला छक्का खलील अहमद की गेंद पर जड़ा. खलील अहमद 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. ओवर की पांचवी गेंद पर एमएस धोनी ने कमाल का छक्का जड़ा. वहि मैच के अंतिम पड़ाव पर एमएस धोनी आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे. एमएस धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर कमाल का चौका जड़ा. वहीं दूसरी गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का जड़कर गेंदबाज को मानो ये संदेश दे दिया कि मैं वो पहले वाला एमएस धोनी नहीं हूं. जो चोट और दर्द की वजह से खुल के नहीं खेल पाता था. वहीं एमएस धोनी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एक चौका और आखिरी गेंद पर फिर एक बार छक्का जड़ा.

IPL 2024: बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 7000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में  देखा जाए तो पहला नाम क्विंटन डिकॉक का है. उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे अधिक 8578 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर जोस बटलर 7721 रन के साथ काबिज हैं. वहीं एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपने 7000 रन पूरे कर लिए. एमएस धोनी इस सूची में 7036 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं इस सूची के टॉप-5 की बात की जाए तो मोहम्मद रिजवान 6962 रन के साथ चौथे और कामरान अकमल 6454 रन के साथ पांचवें स्थान पर है.
8578 – क्विंटन डिकॉक
7721 – जोस बटलर
7036 – एमएस धोनी
6962 – मोहम्मद रिजवान
6454 – कामरान अकमल

IPL 2024: एमएस धोनी के 300 शिकार पूरे

धोनी ने पृथ्वी शॉ को आउट करने के लिए विकेट के पीछे आसान कैच लपका और टी20 क्रिकेट में 300 डिसमिसल (कैच + स्टंप) करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए. एमएस धोनी ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दिनेश कार्तिक और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है. धोनी इस सीजन में तीन पारियों में पहले ही चार कैच ले चुके हैं और टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने के क्विंटन डी कॉक के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंच रहे हैं. डी कॉक ने नाम टी20 क्रिकेट में कुल 220 कैच लपके हैं,. वहीं धोनी के नाम 213 कैच है। धोनी उन्हें पछाड़ने से सिर्फ आठ कैच पीछे हैं और इस आईपीएल में उनसे आगे भी निकल सकते हैं
एमएस धोनी – 300 शिकार (212 कैच)
दिनेश कार्तिक – 276 शिकार (207 कैच)
कामरान अकमल – 274 शिकार (172 कैच)
क्विंटन डी कॉक – 269 शिकार (220 कैच)
जोस बटलर – 208 शिकार (167 कैच)

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें