IPL 2024: ड्रेसिंग रूम में लंगड़ाते दिखे एमएस धोनी, CSK के गेंदबाजी कोच ने दिया चोट पर अपडेट

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं. उन्हें ड्रेसिंग रूम में लंगड़ाते देखा गया है. टीम के गेंदबाजी सलाहकार एरिन सिमंस ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, फिर भी अपने दर्द को छुपाकर मैदान पर हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 15, 2024 6:02 PM
an image

IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. जवाब में रोहित शर्मा के शतक के बावजूद मुंबई की टीम 20 रन पीछे रह गई. यह वही 20 रन थे, जो सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पारी की आखिरी 4 गेंद पर बनाई थी. उन्होंने एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर तीन लगातार छक्के जड़ दिए. हालांकि मैच के बाद एमएस धोनी लंगड़ाते दिखे. इससे पता चलता है कि उनको कोई चोट जरूर लगी है. सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने खुलासा किया कि धोनी के घुटने में परेशानी है.

IPL 2024: कोच ने धोनी के चोट की पुष्टि की

एरिक सिमंस ने कहा कि डेथ ओवरों में एमएस धोनी जिस प्रकार गेंद पर प्रहार करते हैं, हम उन्हें डेथ ओवरों के लिए बल्लेबाजी टेम्पलेट के तौर पर देखते हैं. क्रीज पर उनका शांत रहना काफी शानदार होता है. एरिक ने कहा कि मुंबई हमें 200 से कम के स्कोर पर रोकने का प्रयार कर रहा था. फिर धोनी अचानक इस तरह से आए और टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचा दिया. यही स्कोर मैच के लिए निर्णायक साबित हुआ. वे हमें आश्चर्यचकित करते रहते हैं.

IPL 2024 Points Table: सीएसके की जीत से पंजाब को हुआ फायदा, जानें कौन सी टीम है टॉप पर

IPL 2024: RCB फिसड्डी, लेकिन विराट कोहली हैं टॉप स्कोरर, जानें पर्पल कैप पर किसका कब्जा

IPL 2024 में रोहित खेल रहे हैं ताबड़तोड़ पारी, हर मैच में बल्ले से निकाल रहे हैं रन

IPL 2024: सिमंस ने धोनी की जमकर की तारीफ

एरिक ने कहा कि क्रीज पर जाना और पहली ही गेंद पर हिट करना, पता नहीं धोनी ऐसा कैसे कर लेते हैं. दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि वह नेट्स पर भी असाधारण रूप से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच सिमंस ने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में धोनी सीएसके के लिए डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजी कौशल का परीक्षण करने के लिए आदर्श रहे हैं. सिमंस ने स्वीकार किया कि धोनी अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने दर्द को छुपाते हुए बहादुरी से इसका सामना किया.

IPL 2024: हर किसी को धोनी के चोट की चिंता

सिमंस ने यह भी कहा कि हर हर किसी को उनकी चोटों की अधिक चिंता रहती है. वह उन सबसे कठोर व्यक्तियों में से एक है जिनसे मैं पहले कभी मिला हूं. मुझे नहीं लगता कि हमें यह भी पता है कि उसे किस हद तक दर्द हो है या नहीं. वह बस चलता रहता है और अपना काम करता है. मुझे यकीन है कि कुछ चोटें हैं. हम उसकी चोटों के बारे में अधिक चिंतित हैं. सिमंस से मैच के बाद अपने दो प्रमुख गेंदबाजों मथीशा पथीराना और शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ की.

Exit mobile version