IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है. यह मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में होगा. मैच से पहले नेट्स पर एमएस धोनी बड़े-बड़े छक्के लगाते दिखे. इसे कोलकाता के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि धोनी बल्लेबाजी के लिए निचले क्रम में आते हैं, लेकिन निचले क्रम में भी उन्होंने एक मुकाबले में अपनी ताकत दिखाई है. इस सीजन में सीएसके की कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. चेन्नई दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. सीएसके दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से लगातार दो गेम हार चुका है.
IPL 2024: कोलकाता की टीम काफी मजबूत
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिख रही है. केकेआर ने तीन मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान कब्जा जमाए हुए है. धोनी ने आईपीएल में दो बार बल्लेबाजी की है. दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने 16 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. धोनी ने आखिरी ओवर में दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे पर 20 रन बनाए. सनराइजर्स के खिलाफ मैच में धोनी ने नाबाद नाबाद 1 रन बनाए. उन्होंने केवल दो गेंदों का सामना किया.
तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव की चोट पर क्रुणाल पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट
IPL 2024: गायकवाड़ कर रहे सीएसके की कप्तानी
आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी और रुतुराज गायकवाड़ के हाथ में कमान सौंप दी गई. गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. 2022 में भी सीएसके ने कप्तानी में बदलाव का प्रयोग किया था. उस समय रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था. जडेजा की कप्तानी में टीम ने लीग में काफी खराब प्रदर्शन किया था और लगातार हार के बाद सीजन के बीच में ही जडेजा ने धोनी को कप्तानी लौटा दी थी. 2023 में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता.
IPL 2024: टीमें इस प्रकार हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय। सुयश शर्मा, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, समीर रिजवी, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश.