IPL 2024: नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा की तुलना हाथी से की, तारीफ में कही यह बात
IPL 2024: रोहित शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं. वह शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी जमकर तारीफ की है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में नये कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) की जीत अब तक खाता नहीं खुला है. सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया. इस फैसले ने रोहित के फैंस को खासा नाराज कर रखा है. मैदान पर भी फैंस हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. एमआई अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारा. दूसरे मैच में मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार का सामना करना पड़ा. रोहित ने पहले मैच में 43 और दूसरे में 26 का स्कोर बनाया.
IPL 2024: सिद्धू ने कही यह बात
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हाथी चाहे धूल में सना हो फिर भी सम्मानित होगा. कुकुर को सोने की जंजीरो में भी बांध दो सम्मानित नहीं होता. सिद्धू का मानना है कि एमआई भाग्यशाली है कि उसकी टीम में रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी है. उन्होंने रोहित की क्लास का सारांश अपनी एक कविता से दिया. सिद्धू का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके पोस्ट पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
IPL 2024: मुंबई के लिए खास हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए एक खास खिलाड़ी रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. 2011 में एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए रोहित ने इस टीम के लिए 199 आईपीएल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 29.39 की औसत और 129.86 की स्ट्राइक रेट से 5,084 रन बनाए हैं. उन्होंने एमआई के लिए 195 पारियों में एक शतक और 34 अर्द्धशतक बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रन है.
IPL 2024: 2013 में कप्तान बने थे रोहित शर्मा
रोहित को मुंबई ने 2013 में सीजन के बीच में ही रिकी पोंटिंग की जगह कप्तान बनाया था. उसी साल उन्होंने टीम को पहली आईपीएल खिताब दिलाई. 10 सालों में रोहित ने अपनी टीम के लिए (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) में पांच बार ट्रॉफी जीती. हार्दिक पंड्या को पिछसे साल के अंत में रोहित की कप्तान बनाया गया. रोहित ने एमआई के साथ 2011 और 2013 में दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी जीते हैं. ‘हिटमैन’ एमआई के सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 208 मैचों और 204 पारियों में 29.59 की औसत और लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से 5,357 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 35 अर्द्धशतक जड़े हैं.