Loading election data...

IPL 2024: शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को नीता अंबानी ने दिया स्पेशल मेडल

IPL 2024: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया. हालांकि, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के लिए उन्हें उनकी टीम की ओर से एक विशेष मेडल दिया गया.

By AmleshNandan Sinha | May 18, 2024 5:53 PM

IPL 2024: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन के लिए सलामी बल्लेबाज एक विशेष पदक दिया गया. वानखेड़े स्टेडियम में दर्शक अपनी घरेलू टीम के पूर्व कप्तान की बेहतरीन पारी देखकर रोमांचित थे. मुंबई को इस सीजन में 10वीं हार का सामना करना पड़ा. वह अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई. रोहित को मैच के बाद एमआई के ड्रेसिंग रूम में टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने विशेष पदक प्रदान किया.

कोच मार्क बाउचर ने की रोहित की तारीफ

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में एमआई के मुख्य कोच मार्क बाउचर को रोहित शर्मा की तारीफ करते देखा जा सकता है. इस बीच, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. मैच की बात करें तो रोहित और नमन धीर की आतिशी पारी बेकार चली गई. वानखेड़े में एलएसजी ने 18 रनों की जीत दर्ज कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

IPL 2024: विराट कोहली ने की इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना

IPL 2024 : क्या आईपीएल सीजन 17 के बाद बिखर जाएगी ये तिकड़ी, CSK vs RCB के मैच से जुड़ा है राज

हार्दिक ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर एलएसजी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. केएल राहुल (41 गेंदों पर 55 रन, 3 चौके और 3 छक्के) और निकोलस पूरन (29 गेंदों पर 75 रन, 5 चौके और 8 छक्के) के अर्धशतक के दम पर 214 का स्कोर बनाया. मार्कस स्टोइनिस ने 22 गेंदों में 28 रन और आयुष बदोनी ने 10 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए. 215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही लेकिन चौथे ओवर की समाप्ति के बाद बारिश ने खलल डाल दिया. कुछ मिनटों तक खेल रुका रहा.

सूर्या शून्य पर आउट

बारिश के बाद भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 88 रनों की साझेदारी की. बाद में टीम लड़खड़ा गई और लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. सूर्यकुमार यादव शून्य पर आउट हुए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. बाद में नमन धीर ने 28 गेंद पर 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. कप्तान पांड्या भी 16 रन ही जोड़ पाए. मुंबई 18 रन से पीछे रह गई.

Next Article

Exit mobile version