IPL 2024: ‘पापा नहीं बोलना’, सुनील शेट्टी और रोहित शर्मा ने केएल राहुल को किया ट्रोल, देखें वीडियो

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत शुक्रवार को सीएसके और आरसीबी के मुकाबले के साथ हो रही है. फैंस बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, एक वायरल वीडियो में सुनील सेट्टी और रोहित, केएल राहुल को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | March 21, 2024 3:16 PM
an image

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) सीजन की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. आरसीबी की ओर से विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. पिछले कुछ महीनों से कोहली बेहतरीन फॉर्म का आनंद ले रहे हैं. शुरुआती मैच से पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ ए आर रहमान और सोनू निगम भी क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करेंगे. यह कार्यक्रम करीब आधे घंटे चलेगा. आईपीएल का खुमार पूरी तरह फैंस पर चढ़ गया है. इस बीच एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और सुनील सेट्टी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. राहुल, सुनील शेट्टी के दामाद हैं.

IPL 2024: वीडियो में रोहित शर्मा ने कही यह बात

यह एक विज्ञापन का वीडियो है जिसे रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में रोहित, केएल राहुल को डायनिंग चेयर पर बैठने से मना कर रहे हैं और कहते हैं कि फैमिली डिनर चल रहा है यार. रोहित के सामने मुंबई इंडियंस की जर्सी में सुनील शेट्टी भी बैठे हुए हैं. राहुल ने शिकायत भरी नजरों से सुनील शेट्टी की ओर देखते हुए कहा, ‘पापा’. लेकिन अभिनेता ने यह कहकर एलएसजी कप्तान को ट्रोल किया कि कोई पापा नहीं. जब तक टूर्नामेंट चल रहा है, शर्मा जी का बेटा, मेरा बेटा.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाया

रोहित ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘फैमिली टाइम खत्म केएल राहुल, अब प्रतिद्वंद्विता का समय शुरू हो गया! सुनील सेट्टी अब हुए हमारे.’ बता दें कि पिछले दिनों आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया. इससे रोहित के फैंस अब भी काफी नाराज हैं. रोहित ने एमआई को पांच बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है. रोहित इस सीजन में हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे.

IPL 2024: हार्दिक पांड्या बनाए गए कप्तान

बुधवार को हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. एमआई के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने मीडिया से बातचीत में कप्तानी विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि रोहित भाई का हाथ अब भी मेरे कंधे पर रहेगा. हमें जब भी उनकी जरूरत होगी, उनका साथ मिलेगा. उनसे जब पूरा गया कि क्या कप्तानी परिवर्तन के बाद उनकी और रोहित की बात हुई हैं. उनका जवाब हां और नहीं दोनों था.

IPL 2024: रोहित से बात करने के सवाल पर हार्दिक का जवाब

पांड्या ने कहा कि मुझे रोहित से बात करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला क्योंकि वह लगातार दौरे पर हैं. जब वह टीम के साथ जुड़ेंगे तो मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा. उन्होंने कहा कि इस टीम ने जो हासिल किया है, वह रोहित के नेतृत्व में हासिल किया है. मुझे बस इसे आगे बढ़ाना है. उनसे जब फैंस की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम फैंस का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन हमारा पूरा ध्यान आगे होने वाले खेल पर है. फैंस को हर प्रकार के अधिकार हैं और हम उनका सम्मान करते हैं.

Exit mobile version