विराट के सर पर फिर एक बार ऑरेंज कैप का ताज

IPL 2024 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ विराट ने वापस से अपने सर पर ऑरेंज कैप का ताज पहन लिया.

By Vaibhaw Vikram | May 5, 2024 11:06 AM
an image

IPL 2024 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से कप्तान और उप-कप्तान ने कमाल की पारी खेली. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 23 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने बल्लेबाजी के दौरान 27 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. इसके साथ विराट ने वापस से अपने सर पर ऑरेंज कैप का ताज पहन लिया. जीटी के खिलाफ मैच के बाद किंग कोहली एक बार फिर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. कोहली अब गायकवाड़ से 33 रन आगे हैं.

IPL 2024: गायकवाड़ और कोहली के बीच चल रही है कांटे की टक्कर

खेले जा रहे आईपीएल 2024 सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.  इस सीजन विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में खेलते हुए कुल 542 रन बनाते हुए इस लिस्ट में अपना नाम पहले स्थान पर फिर से काबिज कर लिया है. वहीं गायकवाड़ फिर एक बार दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. वह इस लिस्ट में 509 रनों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. तीसरे स्थान पर साईं सुदर्शन 424 रन के साथ काबिज है.

IPL 2024: विराट कोहली और फाप डुप्लेसी ने किया कमाल

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार रही. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 92 रनों की शुरुआती साझेदारी की. जब आरसीबी को पहला झटका डुप्लेसी के रूप में लगा उस समय आरसीबी का स्कोर 92 रन था. डुप्लेसी 23 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट ने 27 गेंद पर दो चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए. विल जैक्स और रजत पाटीदार क्रमश: 1 और 2 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल के बल्ले से केवल 4 रन निकले. बाद में दिनेश कार्तिक (12 पर 21 रन) और स्वप्निल सिंह (9 गेंद पर 15 रन) ने टीम को जीत दिलाई.

IPL 2024: आरसीबी ने बिगाड़ा गुजरात का खेल

आईपीएल का लीग मुकाबला अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. कई युवा खिलाड़ियों को चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ है. इसका असर आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिल रहा है. हमेशा बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल आज के मुकाबले में गुजरात की ओर से जब पारी की शुरुआत करने आए तो साहा ने एक रन और गिल ने दो रन बनाए. इतनी खराब शुरुआत गुजरात की कभी नहीं रही थी. इसके बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज साई सुदर्शन भी 3 रन बनाकर लौट गए. पावर प्ले में ही गुजरात को तीन झटके लगे.

Exit mobile version