IPL 2024: पाकिस्तान के एक फैन ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह से पूछा कि क्या बाबर आजम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली के साथ इंडियंन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं. फैन के इस सवाल का हरभजन ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है. पाकिस्तान फैन केवल बाबर आजम को ही नहीं, बल्कि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को भी आईपीएल में अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते देखना चाहता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के आईपीएल में खेलने पर बैन लगाया हुआ है. इस वजह से कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल की नीलामी में शामिल नहीं हो सकता. लेकिन पाकिस्तानी फैंस को लगता है कि भविष्य में यह बैन हटेगा और पाकिस्तानी खिलाड़ी भी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में खेलते दिखेंगे.
IPL 2024: पाकिस्तानी फैन ने कही यह बात
पाकिस्तान के फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कई भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सपना, और साथ में तीन तस्वीरें लगाई. एक तसवीर में आरसीबी की जर्सी पहले बाबर आजम विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में शाहीन अफरीदी मुंबई इंडियंस की जर्सी में जसप्रीत बुमराह के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि आखिरी तस्वीर में मोहम्मद रिजवान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं.
IPL 2024: हरभजन सिंह ने दिया मजेदार जवाब
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के जवाब में हरभजन सिंह ने लिखा कि कोई भी भारतीय ऐसे सपने नहीं देखता. कृपया आप लोग सपने देखना बंद करें, अब जाग जाएं. आईपीएल के आगामी सीजन की बात करें तो मंच तैयार है. आईपीएल का उद्धाटन मैच पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच खेला जाएगा. अधिकांश खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं और अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना प्री-टूर्नामेंट कैंप अपने स्टार विराट कोहली के बिना शुरू किया.
IPL 2024: अब तक टीम से नहीं जुड़े हैं विराट कोहली
विराट कोहली हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. इस वजह से वह पिछले दिनों खत्म हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे. उनके जल्द ही टीम में शामिल होने की उम्मीद है. आरसीबी के खिलाड़ी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के साथ अभ्यास सत्र में उपस्थित थे. आईपीएल टीमों के विकास पर नजर रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि अगले कुछ दिनों में कोहली टीम के कैंप में शामिल हो जाएंगे.
IPL 2024: आरसीबी की पूरी टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.