IPL 2024: PBKS vs DC मैच से पहले जानें, दोनोंं टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का दूसरा मुकाबला PBKS और DC के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024 का दूसरा मुकाबला आज यानी 23 मार्च को चंडीगढ़ के एमवाईएस इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं सभी की नजर इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर होगी. पंत पिछले सीजन चोट की वजह से क्रिकेट से बाहर चल रहे थे. वहीं इस सीजन में वह डीसी का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं बात की जाए दिल्ली के पिछले साल के प्रदर्शन की तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में दिल्ली ने खेले गए 14 मैचों में केवल पांच मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब किंग्स के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करे तो, पंजाब ने 14 मैचों में से छह मैच जीते थे वहीं आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, खेले जा रहे आईपीएल 2024 सीजन में शिखर धवन, पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. मैच से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें की बात करें तो इसमें दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे के खिलाफ बराबर का रहा है. दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. अभी तक इन दोनों टीमों ने कुल 32 मैच खेले हैं. जिसमें दिल्ली ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब की टीम ने भी 16 मैचों में बाजी मारी है. आज देखना ये है की कौन सी टीम किस टीम पर चढ़ाई करती है.
खेले गए मैच: 32
डीसी जीता: 16
पीबीकेएस जीता: 16
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च को चंडीगढ़ का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. शनिवार को चंडीगढ़ शहर का तापमान दिन के दौरान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा रही है. दिन में आर्द्रता 29% रहेगी और रात में बढ़कर 37% हो जाएगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ का एमवाईएस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर पहले घरेलू मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां की पिच लो स्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती है. इस मैदान की मदद सीमित ओवरों वाली मैचों में अधिक तेज गेंदबाजों को मिलती है. समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं. वहीं दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत कुल 148 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत 116 रन है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ , मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, यश ढुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव , खलील अहमद , इशांत शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा , हरप्रीत बराड़
दिल्ली कैपिटल्स टीम
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, इशांत शर्मा, रिकी भुई, झे रिचर्डसन, प्रवीण दुबे, रसिख डार सलाम, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल, स्वास्तिक चिकारा
पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायदे, विधाथ कावेरप्पा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह