21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: PBKS vs DC मैच से पहले जानें, चंडीगढ़ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चंडीगढ़ में खला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं चंडीगढ़ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024 का दूसरा मुकाबला आज यानी 23 मार्च को चंडीगढ़ के एमवाईएस इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं सभी की नजर इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत पर होगी. पंत पिछले सीजन चोट की वजह से क्रिकेट से बाहर चल रहे थे. वहीं इस सीजन में वह डीसी का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं बात की जाए दिल्ली के पिछले साल के प्रदर्शन की तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में दिल्ली ने खेले गए 14 मैचों में केवल पांच मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं  पंजाब किंग्स के पिछले साल के प्रदर्शन की बात करे तो, पंजाब ने 14 मैचों में से छह मैच जीते थे वहीं आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, खेले जा रहे आईपीएल 2024 सीजन में शिखर धवन, पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. मैच से पहले चलिए जानते हैं, चंडीगढ़ के आसपास के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च को चंडीगढ़ का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. शनिवार को चंडीगढ़ शहर का तापमान दिन के दौरान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा रही है. दिन में आर्द्रता 29% रहेगी और रात में बढ़कर 37% हो जाएगी. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

IPL 2024: पिच रिपोर्ट

चंडीगढ़ का एमवाईएस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर पहले घरेलू मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां की पिच लो स्कोरिंग मैच के लिए जानी जाती है. इस मैदान की मदद सीमित ओवरों वाली मैचों में अधिक तेज गेंदबाजों को मिलती है. समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं. वहीं दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं. इस मैदान पर  पहली पारी का औसत कुल 148 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत 116 रन है.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, इशांत शर्मा, रिकी भुई, झे रिचर्डसन, प्रवीण दुबे, रसिख डार सलाम, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल, स्वास्तिक चिकारा

IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायदे, विधाथ कावेरप्पा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें