IPL 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में आएंगे. वहीं बात करें, इस इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, इस बार दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. दोनों टीमों ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से दोनों टीमों ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है और सात मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. वहीं पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर काबिज है. आज जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है वह इस प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और जो टीम हारेगी वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. आज दोनों टीमों के बीच करो और मरो का मुकाबला खेला जाएगा. होने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें पंजाब किंग्स का पलड़ा भरी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 15 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने जीत दर्ज की है. आज दोनों टीम अपना 33वां मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. अब देखना ये है कि कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है और किस टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान धर्मशाला का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं मैच के दौरान सारे समय आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. रात 8 और 9 बजे के आसपास तूफान की संभावना है. 60 प्रतिशत आर्द्रता के स्तर के साथ, तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मैच के दौरान मैदान के आसपास हवा की गति 25 किमी/घंटा के करीब होगी.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
धर्मशाला में यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले पंजाब ने इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी की थी. सीएसके के खिलाफ उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच धीमी पिच पर खेला गया था जिस वजह से पहले बैटिंग करते हुए सीएसके 167 के स्कोर तक ही पहुंच पाई थी, वहीं पंजाब टारगेट का पीछा करते हुए 28 रन पीछे रह गई थी. हालांकि आज के मुकाबले में उम्मीद रहेगी कि फैंस को हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिले. धर्मशाला का यह मैदान हाई स्कोरिंग एनकाउंटर के लिए ही फेमस है. यहां तेज गेंदबाजों का हल्ला रहता है. रात में ओस के कारण टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती है.
IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, महिपाल लोमरोर , अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप, हिमांशु शर्मा, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह